शीत लहर में विकास भवन का पारा चढ़ा, डीएम ने कराया औचक निरीक्षण

शीत लहर में विकास भवन का पारा चढ़ा, डीएम ने कराया औचक निरीक्षण

बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत सोमवार को छा गये, उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार को भेज कर विकास भवन स्थित विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान 9 अधिकारी एवं 49 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

विकास भवन लापरवाहों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बनता जा रहा है, जबकि यहाँ सीडीओ निशा अनंत स्वयं बैठती हैं, वे आईएएस अफसर भी हैं। हालाँकि हाल-फिलहाल वे छुट्टी पर हैं। कुछ प्रभावशाली कर्मचारी सुबह से ही शाम की शराब और मुर्गा खिलाने वाले व्यक्ति की तैयारी करने में जुट जाते हैं, साथ ही दो-तीन जोड़े खुलेआम एक-दूसरे के कार्यालयों में बैठ अय्याशी करते देखे जा सकते हैं। एक महिला और पुरुष चरित्रहीनता के लिए विकास भवन में कुख्यात भी हैं।

खैर, विकास भवन में चल रही कारगुजारियों की खबरें किसी न किसी तरह डीएम कुमार प्रशांत तक पहुंची होंगी तभी, उन्होंने सोमवार को औचक निरीक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं नगर मजिस्ट्रेट को भेजा। निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रेम पाल सिंह, राजकिशोर सक्सेना, स्वच्छ भारत मिशन के अंजुल पटेल, कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक महेंद्र पाल सिंह, बालकिशन गुप्ता, संजीव कुमार व कामदार सुरेश चंद्र, समाज कल्याण विभाग के संदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार, मो. मुस्लिम, रतन देवी, यूपी नेडा विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम विभाग के अखिल अग्रवाल, सर्वेश पाल, ज्ञानेंद्र सिंह, परमेश्वरी सिंह, आकाश द्विवेदी, सहकारिता विभाग के रमेश कुमार, अनिल कुमार, इक्तिदार उद्दीन, प्रतीक सक्सेना, बाबूराम, वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, सरफराज अली, पंचायती राज विभाग के राजीव कुमार मौर्य, कालीचरन, ऋषिपाल, चन्द्रकेश, लघु सिंचाई विभाग के तौकीर अहमद, कांता देवी, सबा फैयाज, सुरेश चंद्र, पशु चिकित्सा विभाग के अफसर हुसैन, अनुपम कुमारी, अजीविका मिशन विभाग के मो. अवैस, सुरेश कुमार, अरविंद कुमार, सुबोध शर्मा, सृष्टि राठोर, कुंवरसेन, यूपी डास्प विभाग के राघवेन्द्र सिंह, विकास विभाग के अनिल कुमार सक्सेना, राजकुमार राठोर, अंजलि शर्मा, अतुल चौधरी, शायक अली, अनिल कुमार और इकरा रहमान सहित कुल 9 अधिकारी व 49 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

निरीक्षण की आख्या पर डीएम कुमार प्रशांत ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का का वेतन काटने का निर्देश दिया है। डीएम द्वारा कराई गई कार्रवाई से विकास भवन में हड़कंप मचा हुआ है। शीत लहर में भी विकास भवन का पारा चढ़ गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply