बदायूं जिले पिछले कुछ दिनों में बिजली से सम्बंधित शिकायतें बढ़ गई हैं। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बिजली से सम्बंधित समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण शत-प्रतिशत किया जाए। शिकायतें लंबित न रहें, उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय से किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जेई और एई प्रत्येक सब-स्टेशन में एक-एक आईडल फीडर बनायें, उसमें शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन कराये जायें। भुगतान न करने व विद्युत चोरी की घटनाओं के कारण कनेक्शन काट दिया जाता है। कनेक्शन कटने के बाद यदि जोड़ने में बिजली विभाग के किसी कर्मचारी की मिलीभगत हुई तो, 50 प्रतिशत वसूली उस कर्मचारी से भी की जायेगी। दातागंज, समरेर, सहसवान एवं इस्लामनगर में कनेक्शन धारक अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर पर लोडिंग की समस्या बनी हुई है। ट्यूबवैल के लिए आपूर्ति प्रातः पांच बजे से सायं पांच बजे तक रहेगी। जिला मुख्यालय पर साढ़े 23 घंटे, तहसीलों पर 21 घंटे 20 मिनट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 17 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए। इसकी माॅनिट्रिंग उप-जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी करें। ट्रान्सफार्मर बदलने सहित अन्य कार्यों का समय से सम्पादित कर लिया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। अधिकारी, कर्मचारी मोबाइल फोन हर समय खुला रखें, जिससे समस्याएं फोन पर अवगत कराई जा सकें।
डीएम ने सभी के मोबाइल नंबर सार्वजनिक करा दिए, उपभोक्ता अपनी समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों के नम्बर पर काॅल कर सकते हैं। विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के अधिशासी अभियन्ता योगेन्द्र सिंह राघव का मो. नं- 9415901674 है। इसी उपखण्ड अधिकारी- प्रथम नगरीय पनवड़िया के खण्ड अधिकारी प्रवीन सिंह कन्नौजिया का मो. नं.- 9415901681 है, इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पनवड़िया के अवर अभियन्ता हरिमोहन का मो. नं.- 9415901675, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-कचहरी बूथ (अतिरिक्त उझानी टाउन, कार्यशाला) के अवर अभियन्ता सुनील कुमार का मो. नं.- 9415901677, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- मीरा जी चौकी (अतिरिक्त कुरऊ) के अवर अभियन्ता सन्तोष कन्नौजिया का मो. नं. 9415901680 है। विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम के उपखण्ड अधिकारी-द्वितीय, नवादा शील प्रकाश का मो. नं.- 8004921794 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- करौलिया के अवर अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार का मो. नं.- 9456245488, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- ढाक वाली ज्यारत के अवर अभियन्ता दिनेश कुमार का मो. नं.- 07619003251, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- मीरा सराय के अवर अभियन्ता मो. मियां कुरैशी का मो. नं.- 9411087053, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- नवादा ग्रामीण (अतिरिक्त नवादा टाउन) के अवर अभियन्ता सचिन कुमार का मो. नं.- 9453007448, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- सलारपुर (अतिरिक्त सिलहरी) के अवर अभियन्ता मोबीन अहमद का मो. नं.- 9919032718 है।
विद्युत वितरण खण्ड- द्वितीय के अधिशासी अभियन्ता सत्येन्द्र कुमार का मो. नं.- 9415901686 है, इसी उपखण्ड अधिकारी- प्रथम, बिल्सी कुशमेन्द्र गंगवार का मो. नं.- 8004921854 है, इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- बिल्सी टाउन (अतिरिक्त बिल्सी ग्रामीण) के अवर अभियन्ता धर्मात्मा कुमार का मो. नं.- 9453007461, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-वजीरगंज/सैदपुर के अवर अभियन्ता ओमकार का मो. नं.- 9565542770, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- नागरझूना के अवर अभियन्ता राजीव कुमार का मो. नं.- 9044735908 है। विद्युत वितरण उपखण्ड- द्वितीय दातागंज के उपखण्ड अधिकारी द्वितीय आशीष कौशल का मो. नं.- 8004921855 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-उसावां (अतिरिक्त चार्ज म्याऊं/उसैहत/समरेर/गुलड़िया ) के अवर अभियन्ता विनोद कुमार का मो. नं.- 8004922017, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- दातागंज टाउन (अतिरिक्त दातागंज ग्रामीण) के अवर अभियन्ता रवि कुमार का मो. नं.- 9415901692, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- ककराला के अवर अभियन्ता अमित कुमार का मो. नं.- 9415901679 है। विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय बिनावर के उपखण्ड अधिकारी विक्रम सैनी का मो. नं.- 9415901687 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-कुंवरगांव (अतिरिक्त बिनावर) के अवर अभियन्ता सतीश चन्द्र मो. नं.- 9259928788, (अतिरिक्त) 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- सखानूं, अलापुर के अवर अभियन्ता राहुल श्रीवास्तव का मो. नं.- 9415901671 है।
विद्युत वितरण खण्ड- तृतीय बिसौली के अधिशासी अभियन्ता विनय कुमार का मो. नं.- 9453007468 है। इसी उपखण्ड बिसौली के अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह का मो. नं.- 9415901689 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बिसौली टाउन (अतिरिक्त बिसौली ग्रामीण) के अवर अभियन्ता मुकेश कुमार का मो. नं.- 9415901696, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र आसफपुर (अतिरिक्त दबतोरी) के अवर अभियन्ता राजेश चन्द्र का मो. नं.- 9453007442, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र फैजगंज (अतिरिक्त मुड़िया) के अवर अभियन्ता प्रमोद कुमार राणा का मो. नं.- 9453007450, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बगरैन (अतिरिक्त दिसौलीगंज) के अवर अभियन्ता विकास गोण्ड का मो. नं.- 9453007441, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रूदायन (अतिरिक्त इस्लामनगर टाउन) के अवर अभियन्ता मनोज भारद्वाज का मो. नं.- 7017334364 है। उपखण्ड द्वितीय इस्लामनगर के उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार का मो. नं.- 9415901695 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- उघैती (अतिरिक्त खितौरा) के अवर अभियन्ता नेम कुमार का मो. नं.- 9415901694, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- इस्लामनगर ग्रामीण के अवर अभियन्ता अशोक बाबू का मो. नं.- 9456067883, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- नाधा के अवर अभियन्ता राम नारायण का मो. नं.- 9917940056 है।
विद्युत वितरण खण्ड- चतुर्थ उझानी के अधिशासी अभियन्ता प्रवेश कुमार का मो. नं.- 9415901697 है। इसी के उपखण्ड अधिकारी प्रथम उझानी मयंक मौर्य का मो. नं.- 9415901685 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र उझानी ग्रामीण (अतिरिक्त असरासी/बुर्रा अहिरवारा/भूड़ा भदरौल) के अवर अभियन्ता रणवीर सिंह का मो. नं.- 8004921797, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कादरचौक के अवर अभियन्ता अशोक कुमार का मो. नं.- 9616836995 है। उपखण्ड द्वितीय सहसवान के उपखण्ड अधिकारी सत्येन्द्र कुमार का मो. नं.- 9415901688 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- सहसवान ग्रामीण के अवर अभियन्ता रजनीश सिंह का मो. नं.- 9415901690, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- सहसवान टाउन के अवर अभियन्ता सन्तराम का मो. नं.- 8009758283, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र- दहगवां (अतिरिक्त जरीफनगर) के अवर अभियन्ता भोलानाथ का मो. नं.- 9453007444 है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)