बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज प्रमुख कार्यालयों को मथ कर तहलका मचा दिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों में टीम बना कर छापा मरवाया, जिससे लापरवाहों में हड़कंप मचा रहा। अनुपस्थित कर्मियों को वेतन काटने के साथ चेतावनी भी दी गई है।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, उप-जिलाधिकारी पारसनाथ तथा जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी संतोष कुमार से औचक निरीक्षण कराया। अस्पताल में आपातकालीन कक्ष का कैमरा चलते हुए नहीं मिला, जो सदैव चालू रहना चाहिए। आकस्मिक कक्ष के बाहर तथा अस्पताल में उपस्थित दवाइयों की सूची नहीं चस्पा मिली। डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. अभिषेक कुमार शाह, डॉ. रिचा टंडन, डॉ. नताशा गिरेवाल, डॉ. रिश्मि अग्रवाल, डॉ. अवशेष कुमार एवं डॉ. विक्रम चौहान, पैरामेडिकल स्टाफ में फार्मासिस्ट तनवीर अहमद, रोगी सहायता केंद्र में कर्मचारी प्रेम बाबू साइकेटिस नर्स, सुगर पाल सिंह लैब असिस्टेंट, अनुज कुमार लैब टेक्नीशियन, डॉ. मनोज कुमार राठौर एवं आयुष चिकित्सक, नियमित नर्सिस में आरके जोशी, संविदा नर्स मनीता कुमारी, अर्चना राजपूत, महेश, उमाशंकर, जीतू कुमार, अरविंद कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र पाल, आलम खान, संविदा कर्मी राजीव कुमार गुप्ता एवं गुड्डी देवी अनुपस्थित पाई गईं। अस्पताल में कुत्ता एवं बंदर के काटने पर एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं मिली।
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रमोद कुमार एवं अधिशासी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार द्वारा भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रयोगशाला एवं राजकीय केंद्रीय कृषि बीज भंडार कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें 10 कर्मियों के स्टाफ में दो कर्मी आकस्मिक अवकाश पर एवं लेखाकार योगेंद्र सिंह विलंब से उपस्थित हुए। प्रयोगशाला में टेस्ट सिस्टर के अनुसार अंतिम टेस्ट 26 जून को किया गया है। बीज भंडार में इंचार्ज हरि ओम सक्सेना अनुपस्थित थे, जिस कारण केंद्र पर खाद बीज के वितरण का सत्यापन नहीं हो सका।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कराया गया। कार्यालय में प्रधान सहायक अनिल कुमार वार्ष्णेय, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार मौर्य एवं कृष्ण कुमार अनुपस्थित मिले। जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा एवं सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम मनोहर लाल द्वारा लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड का निरीक्षण किया गया। कार्यालय में प्रधान सहायक राज कुमार सक्सेना, सदानंद द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक निषाद हैदर, शांति प्रसाद, संजीव सक्सेना, अनिल कुमार, निर्मल गुप्ता, स्टेनो आसिम खान कनिष्ट सहायक शिव ओम सक्सेना एवं अतुल यादव अनुपस्थित पाए गए।
जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत, खण्ड विकास अधिकारी बलवंत सिंह द्वारा नलकूप खंड प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का निरीक्षण किया गया। नलकूप प्रथम में वरिष्ठ सहायक मुनेंद्र पाल सिंह एवं हैड मुंशी विनय कुमार सिंह खंड द्वितीय प्रशासनिक अधिकारी विकार अहमद, वरिष्ठ सहायक कामिनी देवी, सुनील कुमार मिश्र, निलंबित राजीव कुमार सिंह, कुंवरपाल, कनिष्ट सहायक उदयवीर सिंह, ममता देवी, हैड मुंशी रोहिताश सिंह पटेल, धावक ज्ञान सिंह, शिशुपाल, राजीव कुमार शर्मा, वेलदार रामादेवी, मेठ मानवेंद्र सिंह, रानी देवी एवं नलकूप खंड तृतीय में वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार शर्मा, नरेंद्र पाल, मनोज कुमार गुप्ता, मोहित कुमार सक्सेना, कनिष्क सहायक अशोक कुमार, मुंशी कैलाश कुमार, देवेंद्र पाल अनुपस्थित तथा उपार्जित अवकाश पर मुंशी मनोज कुमार एवं अतुल पटेल मिले। जिलाधिकारी ने समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए और उनके विभागाध्यक्षों को चेतावनी देने के भी निर्देश दिए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)