निकायों में पति और परिजनों ने हस्तक्षेप किया, तो होगी कार्रवाई

निकायों में पति और परिजनों ने हस्तक्षेप किया, तो होगी कार्रवाई

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शासनादेश के क्रम में जिले भर के अधिशासी अधिकारियों और निकायों के अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचित व्यक्तियों के परिजन शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप न करें और न ही परिजन बैठकों में शामिल हों। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि परिजन हस्तक्षेप करते हुए दिखाई दें, तो तत्काल अवगत करायें और यथोचित कार्रवाई करें। बता दें कि कई निकायों में चेयरमैन पति आतंक मचाये हुए हैं, पति न सिर्फ कार्यालय में बैठ रहे हैं, बल्कि कर्मचारियों को खुलेआम धमका भी रहे हैं, इस शासनादेश के बाद निकायों में पतियों द्वारा की जा रही दबंगई पर रोक लग सकेगी।

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के स्वच्छ सर्वेक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर ईओ के साथ बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने एडीएम (प्रशासन) को निर्देश दिया कि एसपी (सिटी) के साथ शहर के समस्त चौराहों पर यातायात बाधित करने वाली होर्डिंग्स को तत्काल हटवाया जाए। उन्होंने समस्त ईओ को निर्देश दिए कि नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतो में कराए गए कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर नगर पालिका अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा जो सक्षम लोग हैं, वह स्वयं, तथा जो सक्षम नहीं हैं, उन्हें नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतो की तरफ से कूड़ादान खरीद कर दें।

सफाई कर्मचारियों को वर्दी दिलाई जाए, जिससे पता चले कौन सफाई करने वाला है। सामूहिक शौचालय का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार कराए। शौचालय निर्माण करने वाला मिस्त्री प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर चुका हो। उन्होंने निर्देश दिए कि कूड़ा उठाने वाले वाहन पर लाउडस्पीकर लगाया जाए, जो लोगों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी देता रहे। उन्होंने ईओ को निर्देश दिया कि कस्बा का कूड़ा समय से उठवाया जाए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन, ईओ तथा सभासद कस्बे में समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो उसका तत्काल निराकरण करायें।

नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों की दीवारों को साफ-सुथरा कर पेंटिंग कराई जाए। जनपद स्तर पर समस्त ईओ द्वारा कराए जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग करने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम खोला जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट हमारे कार्यालय में भेजी जाए। डीएम ने कहा कराए गए कार्यों का स्वयं जाकर निरीक्षण करेंगे। किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाई गई, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने ईओ को स्वछता का संकल्प दिलाया कि अपना कस्बा साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाना है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply