बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के अनुभव और मेहनत का परिणाम आने लगा है। विकास कार्यों की प्रगति और ऑन लाइन शिकायतों का निस्तारण करने में जिले ने प्रदेश स्तर पर टॉप- 10 में जगह बनाई है लेकिन, ऑफ लाइन शिकायतों की स्थिति अभी भी खराब है। तमाम शिकायतों ऐसी भी सामने आ रही हैं, जो एक वर्ष से अधिक समय से पेंडिंग हैं।
प्रदेश स्तर पर जिले वार स्थिति जारी की गई है। विकास कार्यों की प्रगति में जिले को पांचवां गौरवशाली स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में जिले का प्रदेश स्तर पर छठवां स्थान आया है, दोनों ही क्षेत्रों में जिले की स्थिति डीएम को खुशी प्रदान करने वाली है। डीएम दिनेश कुमार सिंह अनुभवी हैं और स्वयं कड़ी मेहनत करते हैं। छुट्टी का दिन भी वे निरर्थक नहीं जाने देते, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने है।
उक्त गौरवशाली स्थिति के बीच मायूस करने वाली खबर यह है कि ऑफ लाइन शिकायतों से समूचे प्रशासन का ध्यान हट गया है। चूंकि ऑन लाइन शिकायतों के संबंध में जिला और प्रदेश स्तर पर कड़ी समीक्षा की जाती है, इसीलिए उसमें सुधार हुआ है पर, ऑफ लाइन शिकायतें जहां की तहां पड़ी रहती हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें एक वर्ष से पेंडिंग हैं, जबकि कमेटी भी गठित हो चुकी है। ऑन लाइन के साथ डीएम को ऑफ लाइन शिकायतों पर भी ध्यान देना होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)