फुट पैट्रोलिंग के दौरान पुराने बस अड्डे की जमीन पर पड़ी डीएम की नजर

फुट पैट्रोलिंग के दौरान पुराने बस अड्डे की जमीन पर पड़ी डीएम की नजर

बदायूं के पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से शहर में भ्रमण किया। अफसरों ने शहर की स्थिति को जानने का प्रयास किया एवं समस्याओं को भी समझा। पुलिस-प्रशासन के हुजूम को देकर आम जनता में उत्साह दिखा, वहीं असामाजिक तत्व भयभीत नजर आये।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पूरे अमले के साथ इंदिरा चौक से छः सड़का तक फुट पैट्रोलिंग कर शहर की। बाइक पर बिना हैल्मेट व तीन सवारी पाए जाने पर बाइक को पुलिस हिरासत में लेकर सीज करने की कार्यवाही की गई। डीएम ने दुकानदार एवं राहगीरों से भी वार्तालाप कर उनकी मंशा को जाना, इस दौरान विद्युत, श्रम, चिकित्सा विभाग एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी भी साथ रहे।

डीएम ने पुराने बरेली बस स्टैंड की खाली पड़ी जगह के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा को निर्देश दिए कि इस जगह का पूरा विवरण उन्हें उपलब्ध कराया जाए। पंडित जी पेट्रोल पम्प के पास एक युवक को स्कूटी चलाते समय मोबाइल पर वार्ता करते हुए देख दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया। डीएम, एसएसपी ने ठेले पर आम बेचने वाले को भी चेक किया कि कहीं यह प्रतिबंधित पाॅलीथिन का तो प्रयोग नहीं कर रहे हैं, कपड़े की थैली पाए जाने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने दुकानदारों से अपेक्षा की कि साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें बंद रखें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 दिन में एक बार इस प्रकार की फुट पैट्रोलिंग विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ होती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनता की सहभागिता भी अपेक्षित है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी एवं सीओ सिटी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply