बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की नजर आज सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य की ओर चली गई। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन बाईपास का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केसी वर्मा को निर्देश दिए कि बाईपास का निर्माण मानक अनुसार किया जाए। उन्होंने कहा कि अपूर्ण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाये, ताकि 15 अप्रैल तक बाईपास यातायात के लिए खोल दिया जाये।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाईपास निर्माण होने से शहर का यातायात सुगम हो जाएगा। शहर के अंदर भारी वाहन नहीं आयेंगे तो, लोगों को चलने में परेशानी नहीं होगी। निर्माण कार्य तेज गति से कर के बाईपास को समय से चालू किया जाए, जिससे शहर के अंदर भारी वाहनों की भीड़ न हो सके, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह सहित अन्य तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
उधर बिसौली विकास खंड क्षेत्र के गाँव भीखमपुर पैगा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात अनुदेशक अनुपम कन्नौजिया लंबे समय से विद्यालय नहीं आ रही है। शिकायत सही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी को अनुपम कन्नौजिया की सेवायें समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।
उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सर्वे किया जा रहा है। जिसके पास घर नहीं है और सड़क पर रात बिताने को मजबूर है, ऐसे लोगों को सर्वे के अंतर्गत चिन्हित किया जायेगा। गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट की 4 सदस्यीय टीम सोमवार रात से सर्वे कर रही है, यह सर्वे 25 दिन तक चलेगा। डूडा और नगर निकाय के अधिकारी रात को 9 बजे से सुबह 3 बजे तक बेघर परिवारों की निगरानी कर रहे हैं। बेघर लोगों के आधार कार्ड भी लिए जायेंगे, ऐसे बेघर लोगों के लिए शेल्टर होम, या अन्य किसी श्रेणी में आवास उपलब्ध कराये जायेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)