बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ऋतु पुनिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. यशपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कोविड- 19 के सम्बंध में बैठक आयोजित की।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि सभी स्थानों पर टेस्टिंग बढ़ाई जाये, बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य कराई जाये, कोई भी व्यक्ति छूटने न पाये, रोडवेज पर टेस्ट में पाॅजीटिव आए व्यक्तियों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस खड़ी रहे। कंटेनमेंट जोन में कड़ाई से पालन कराया जाये। उन्होंने राजकीय मेडीकल काॅलेज के सीएमएस को निर्देश दिए कि वेंटिलेटर के लिए टेक्नीशियन रखे जायें।
डीएम ने कहा कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवायें और जिन लोगों ने समय अवधि पूर्ण होने के बाद अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है, वह कल सोमवार को दूसरी डोज अवश्य लगवा लें, इसके उपरान्त उन्हें सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे अपने फोन से भी डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति भूखा है तो, उसके बारे में अवगत करायें, उस तक भोजन अवश्य पहुंचाया जायेगा।
डीएम ने लोगों से अपील की है कि कोविड- 19 की गाइड लाइन का पूर्णतयः पालन करें, नियमित रूप से मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, बार-बार हाथों को धोते रहें और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें, बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, घर में रहें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. असलम ने डीएम को अवगत कराया कि वेस्टेज को कंट्रोल किया गया है। को-विशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह के अन्तराल से लगाई जायेगी और को-वैक्सीन की दूसरी डोज 4 से 6 सप्ताह के अपने पुराने अन्तराल से ही लगेगी। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी डाॅ. सरनजीत कौर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)