बदायूं जिले के हर विभाग में लापरवाह और भ्रष्ट भरे हुए हैं तभी, उन्हें कुछ भी होने की भनक तक नहीं लगती। मंडल स्तरीय टीम ने छापा मार कर कई संदिग्ध गाड़ियों को पकड़ा है। माफियागीरी और टैक्स चोरी का प्रकरण बताया जा रहा है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी।
सहसवान के निकट एक ढाबे पर कई ट्रक, मेटाडोर वगैरह खड़े थे तभी, मंडल स्तरीय टीम ने वहां छापा मार दिया। प्रशासनिक और वाणिज्य विभाग की टीम ने गाड़ियों में भरे गुटखा के पाउच बरामद किये हैं। टीम को और भी संदिग्ध वस्तुयें मिली हैं, जिसकी गहनता से जाँच की जा रही है। टीम पता लगा रही है कि गुटखा के खाली पाउच संबंधित कंपनी के ही हैं अथवा, नकली माल तैयार करने वालों का माल है। टीम टैक्स चोरी के संबंध में भी पड़ताल कर रही है। जाँच में दोषी पाये गये तो, गाड़ियों के कर्मचारियों के साथ संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।
बताया जा रहा है कि संदिग्ध गाड़ियाँ माल लेकर दिल्ली से पटना जा रही थीं, जिसकी सूचना मंडल स्तरीय टीम को मिल गई पर, स्थानीय प्रशासन और विभागीय अफसरों को हवा तक नहीं लगी। बता दें कि नकली सामान और टैक्स चोरी करने वालों के लिए बदायूं का रास्ता सबसे बेहतर है तभी, अधिकांश माफियाओं की गाड़ियाँ इधर से गुजरती हैं। शराब के कारोबार से जुड़े लोग स्वयं सक्रिय रहते हैं, जिससे कभी-कभी शराब की गाड़ियाँ पकड़ ली जाती हैं पर, अन्य सामान की स्मगलिंग करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)