रिश्वतखोर रंगेहाथ गिरफ्तार, रिटायर कर्मचारी से ही मांग रहा था रिश्वत

रिश्वतखोर रंगेहाथ गिरफ्तार, रिटायर कर्मचारी से ही मांग रहा था रिश्वत

बदायूं जिले में भ्रष्टाचारियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। कर्मचारी आम जनता को तो लूट ही रहे हैं पर, भ्रष्ट कर्मचारी साथी कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ रहे, ऐसे ही एक भ्रष्ट बाबू को सात हजार रूपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्सन टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।

समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी रामदास गौतम एडीओ पद से वर्ष- 2017 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनका विभाग पर वेतन और पेंशन का रूपया बकाया था। विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में राकेश राठौर कैशियर के पद पर तैनात है, वह रामदास गौतम से वेतन और पेंशन निकलवाने के नाम पर दस प्रतिशत रिश्वत मांग रहा था। रामदास ने बरेली स्थित एंटी करप्सन टीम से भेंट की और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। एंटी करप्सन टीम ने योजना बना कर राकेश राठौर को सात हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

एंटी करप्सन टीम के इंस्पेक्टर नरेश चन्द्र शर्मा का कहना है कि समाज कल्याण का एक बाबू अपने ही कर्मचारी से पेंशन और वेतन निकलवाने के नाम पर दस प्रतिशत रिश्वत मांग रहा था, उसे सात हजार रूपये रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया गया है एवं थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जिसे अब जेल भेज दिया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply