बदायूं जिले का शिक्षा विभाग पूरी तरह बर्बाद हो गया है। विभाग में लापरवाह और भ्रष्टाचारी भरे पड़े हैं लेकिन, अब खुलासा हुआ है कि विभाग में ऐसी गंदी मानसिकता के लोग भी हैं, जिन्हें जो भी सजा दी जाये, वह कम ही साबित होगी पर, दुःखद बात यह है कि डीआईओएस ने अभी तक दोषी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है।
शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में लापरवाह भरे हैं, भ्रष्टाचारी भरे हैं, इसका खुलासा होने पर अब कोई नहीं चौंकता लेकिन, अब ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देख और सुनने वाले स्तब्ध नजर आ रहे हैं। डीआईओएस का वाट्सएप पर ऑफिसियल ग्रुप है, जिसमें विभागीय जानकारियां अपडेट की जाती हैं, इस ग्रुप में 9458763655 मोबाइल नंबर से अश्लील फोटो और वीडियो शेयर किये गये हैं, यह नंबर अनिल कुमार वार्ष्णेय नाम के बाबू का बताया जा रहा है, जो बरेली में रहता है।
बताया जाता है कि अनिल कुमार वार्ष्णेय बरेली से ही हर दिन देर-सवेर आता है और आकर सिर्फ रिश्वतखोरी पर ही ध्यान देता है। लापरवाह और भ्रष्ट तो था ही पर, यह इतनी गंदी मानसिकता का है, इसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। शिक्षा विभाग महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता है। अनिल कुमार वार्ष्णेय की मानसिकता से अब सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह महिलाओं को किस दृष्टि से देखता होगा और उनके साथ किस तरह का व्यवहार करता होगा।
ग्रुप में अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करते ही मुकदमा दर्ज करा कर अनिल कुमार वार्ष्णेय को मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवा देना चाहिए था एवं तत्काल निलंबित भी कर देना चाहिए था पर, चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग के कर्मचारी और अफसर मिल कर अश्लील फोटो और वीडियो को देख-देख कर मस्ती करते नजर आ रहे हैं, कार्रवाई करना तो दूर की बात दोषी की हरकत की कोई निंदा तक नहीं कर रहा है।
अब जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से ही उम्मीद है कि वे संबंधित दोषी बाबू को न सिर्फ निलंबित करायेंगे बल्कि, मुकदमा दर्ज करा कर जेल भी भिजवायेंगे, क्योंकि विभाग में ऐसी मानसिकता के अन्य सभी कर्मचारियों को भी यह संदेश जाना चाहिए कि शिक्षा विभाग में ऐसी धृष्टता किसी भी हालत में क्षम्य नहीं है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)