बदायूं जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर अंदरूनी तौर पर राजनैतिक गतिविधियाँ तेज होने लगी हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर किसका कब्जा होगा? इसका निर्णय भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्भर है। राजनैतिक समीकरणों के अनुसार टिकट हुआ तो, भाजपा की जीत तय हो जायेगी और अगर, टिकट समीकरणों के विपरीत हुआ तो, विपक्ष हावी हो जायेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए खुले तौर पर सर्वाधिक दावेदार भारतीय जनता पार्टी के पास ही हैं। भाजपा से टिकट पाने के लिए रेखा शाक्य, वर्षा यादव, पूनम यादव, तारावती शाक्य, यावित्री मौर्य और सीमा गुर्जर द्वारा आवेदन किये गये हैं। आवेदन प्रांतीय नेतृत्व के पास भेज दिए गये हैं। टिकट किसका होगा? यह घोषणा के बाद ही ज्ञात हो सकेगा लेकिन, टिकट का मुख्य मुकाबला रेखा शाक्य, वर्षा यादव और पूनम यादव के बीच माना जा रहा है, इसे और पास से देखने का प्रयास किया जाये तो, मुकाबला रेखा शाक्य और वर्षा यादव के बीच में ही दिखाई दे रहा है। जिला पंचायत सदस्यों की दृष्टि से वर्षा यादव शीर्ष पर दिखाई देती हैं पर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मंशा के अनुरूप देखा जाये तो, रेखा शाक्य का पलड़ा सर्वाधिक भारी दिखाई दे रहा है।
हास्यास्पद बात यह है कि विपक्ष के पास अपना प्रत्याशी ही नहीं है। भाजपा का टिकट फाइनल होने के बाद ही विपक्ष विद्रोही को प्रत्याशी बनाने का प्रयास करेगा, इसलिए हाल-फिलहाल जिला पंचायत की राजनीति में विपक्ष की चर्चा ही नहीं की जा सकती। अब देखना यह है कि भाजपा से टिकट न मिलने के बाद विपक्ष के हाथों की कठपुतली कौन बनना पसंद करेगा?
खैर, जून के प्रथम सप्ताह में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि घोषित होने की संभावना जताई जा रही है, इसी दौरान भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित कर पायेगी। अभी चाहे जितने कयास लगा लिए जायें पर, प्रत्याशी का पता तो तभी चलेगा जब हाईकमान टिकट की घोषणा कर देगा। चुनाव चाहे जो भी हो। लोकतंत्र में आम जनता की पसंद सदैव महत्वपूर्ण रहती है, इसलिए गौतम संदेश आम जनता को अपनी पसंद दर्शाने का अवसर देना चाहता है। पोल में हिस्सा लेकर अपनी पसंद का प्रत्याशी चुन सकते हैं, इस पोल का परिणाम 5 जून को प्रकाशित किया जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)