बदायूं जिले के तमाम अहम संगठन एकजुट हो गये हैं। संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त करने का संकल्प लिया गया। एकजुट हुए संगठन चुनाव में भाग लेंगे और अपने प्रत्याशी उतारेंगे, जिसकी तैयारी के लिए वार्डों में प्रभारी नियुक्त कर दिए गये हैं।
उमा पैलेस पर श्रीकृष्ण सेना, युवा मंच संगठन, अल्पसंख्यक युवा आवाज, भामाशाह सेवा समिति, गौतमबुद्ध महासभा की बैठक आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये श्रीकृष्ण सेना के संस्थापक डॉ. अरुण यादव एवं युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में जिला पंचायत का रवैया बहुत ही निराशाजनक है, किसान की फसल आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद की जा रही है, किसान का हर स्तर पर शोषण हो रहा है, केसीसी के नाम पर बैंक में किसान को लूटा जा रहा है, सरकारी क्रय केंद्रों पर मनमानी की जा रही है, फसल सुरक्षा के लिये तारकशी कराने के लिये संगठन जमीनी स्तर पर आंदोलन करेंगे।
एकलव्य सेना के अध्यक्ष सुनील कश्यप एवं अम्बेडकर सभा के अध्यक्ष राजाबाबू ने कहा कि लघु-कुटीर उद्योगों की स्थापना हेतू सरकार के द्वारा जो भी लोन की व्यवस्था की गयी है, उसमें खादी ग्राम उद्योग, जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से संस्तुति मिलने के बावजूद बैकों की मनमानी और भ्रष्टाचार के चलते लोग परेशान हैं, लोन सिर्फ पूंजीपतियों को ही मिल पाता है, जिससे आम आदमी को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अल्पसंख्यक युवा आवाज के अध्यक्ष हामिद रशूल एवं गौतमबुद्ध महासभा के महासचिव प्रमोद शाक्य द्वारा ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जर्जर हो रही सड़कों का मुद्दा उठाया गया।
बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने आपसी सहमति से जिला पंचायत क्षेत्र के वार्डों में प्रभारी भी नियुक्त किये। प्रभारियों को जिला पंचायत को भ्रष्टाचार से मुक्त्त करने का दायित्व दिया गया है, वे बूथ स्थर तक संगठनों की बात पहुंचाएंगे। विनोद गुप्ता ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और आम जनता से संगठनों से तन-मन व धन से जुड़ने का आह्वान किया।
बैठक में दिनेश गुप्ता, दिलीप जोशी, डॉ. सत्यपाल सिंह, संदीप पाल, अभिवन राठौर, अतुल यादव, ललित यादव, सुमित शर्मा, आजम खां, आकाश सैनी, अमित यादव, कौत्सव शर्मा, सचिन पटेल, विशाल भारद्वाज, रजनेश पटेल, शिवांश श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, जीतू यादव, अभिषेक कुमार आर्य, कृष्ण पाल शाक्य, अभिषेक गुप्ता, अवनेश कुमार, ललित कुमार, अमन ठाकुर, हिमांशू शर्मा, चन्दन पाठक, विपिन कुमार, प्रमोद कुमार, रजनेश पटेल, आयेन्द्र यादव, अमन गुप्ता, सचिन पटेल, अनेज यादव, दीपक यादव, विशाल शर्मा, वीकेश यादव, सरवन यादव, अजय शर्मा, अमन पटेल, बालकुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अमित यादव, ओमवीर यादव, श्याम सुंदर, देव यादव, गौरव शर्मा, गौतम शर्मा, इसरत अली खान, बाबू राम यादव, कमलेश मिश्रा, विश्वनाथ प्रताप, सुनील कश्यप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विनोद गुप्ता, विपिन अग्रवाल एवं ठाकुर राजवीर सिंह ने सयुंक्त रूप से की एवं संचालन ध्रुव देव गुप्ता ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)