बदायूं के जिला अस्पताल में अब कभी भी कुछ भी सकता है। ब्लड देने के बदले चार हजार रूपये रिश्वत लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के बावजूद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ है। रिश्वतखोर कर्मचारी फरार बताया जा रहा है।
पढ़ें: मुस्लिम होने की मिली सजा, पति ने कंधे पर ढोई पत्नी की लाश
बताया जा रहा है कि एक युवक से एक कर्मचारी ने ब्लड देने के बदले चार हजार रूपये रिश्वत मांगी। पीड़ित ने रिश्वत तो दे दी लेकिन, रिश्वत देते हुए वीडियो भी बना लिया, जिसे शीर्ष अफसरों को सौंप दिया गया है। विभागीय और प्रशासनिक अफसरों के संज्ञान में प्रकरण पहुंच गया है, इसके बावजूद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। हालाँकि घटना के बाद से आरोपी कर्मचारी फरार बताया जा रहा है।
पढ़ें: कोठे की तरह हो रहा है जिला अस्पताल का प्रयोग, तीन गिरफ्तार
यह भी बता दें कि 10 मई को पुलिस ने जिला अस्पताल में छापा मार कर कई लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था, इससे पहले शव वाहन न मिलने से एक युवक पत्नी की लाश कंधे पर लाद कर ले गया था। जिला अस्पताल लापरवाही और भ्रष्टाचार का मुख्य अड्डा बन गया है लेकिन, विभागीय और प्रशासनिक अफसर कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)