बदायूं जिले की डीएम दीपा रंजन को विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” के कहने पर भले ही हटा दिया गया हो पर, उनकी शासन स्तर पर साख अच्छी है, जिससे उन्हें बांदा जिले का डीएम बनाया गया है, वहीं उनके पति आईएएस रमेश रंजन को भी हाथरस जिले से हटा कर कुशीनगर जिले का डीएम बनाया गया है लेकिन, अब दोनों जिलों के बीच की दूरी बढ़ गई है।
पढ़ें: जो अफसर विधायक बब्बू भैया को नहीं भाता, वो अफसर जिले में टिक नहीं पाता
उल्लेखनीय है कि आईएएस दीपा रंजन बदायूं की डीएम थीं, वहीं उनके पति रमेश रंजन हाथरस जिले के डीएम थे। बदायूं और हाथरस के बीच की दूरी सवा सौ किलोमीटर है, जो तीन घंटे के अंदर पूरी की जा सकती है, अब दीपा रंजन को बांदा जिले का डीएम बनाया गया है, वहीं उनके पति रमेश रंजन को कुशीनगर जिले का डीएम बनाया गया है। बांदा और कुशीनगर के बीच 467 किलोमीटर की दूरी है, जो 10 घंटे में पूरी होगी। बताते हैं कि पति-पत्नी की शासन स्तर पर साख अच्छी है, इसीलिए स्थानांतरित करने के बावजूद दोनों आईएएस अफसरों को डीएम ही बनाया गया है पर, अब दोनों के बीच की दूरी बढ़ गई है।
खैर, सरल स्वभाव की धनी एवं अपनी मधुर वाणी से सबको प्रभावित करने वाली जिलाधिकारी दीपा रंजन को भाव-भीनी विदाई देते हुए अधीनस्थ मायूस हो गये। जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)