बदायूं में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने दिव्यांगजनों को उपकरण भेंट करते हुए शुभकामनायें दीं, इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप और विधायक भी उपस्थित रहे।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने दीप प्रज्जलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जनपद शाहजहांपुर, बरेली तथा बदायूं के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये तथा पिछड़ा वर्ग के युवक, युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।बदायूं क्लब में दिव्यांगजनों को सम्मानित करने के दौरान बीएल वर्मा ने मोदी सरकार और योगी सरकार की योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। बदायूं के 110 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, जनपद बरेली के दिव्यांगजनों को 40 ट्राईसाइकिल, 2 व्हीलचेयर, 10 एमआर किट, जनपद शाहजहांपुर के दिव्यांगजनों को 20 कान की मशीन एवं 10 स्मार्ट केन वितरित की गयीं।
इससे पूर्व उन्होंने विकास खण्ड अंबियापुर स्थित ग्राम मंगूनगला के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए शिक्षण व्यवस्था को परखा एवं माध्यान्ह भोजन एवं उपस्थिति के सम्बंध में जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने गौशाला का भी निरीक्षण किया, इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, विधायक हरीश शाक्य, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग- बरेली सत्येन्द्र कुमार तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण/पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सन्तोष कुमार सहित तमाम अफसर उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)