बदायूं के जिला विद्यालय निरीक्षक ने संयुक्त शिक्षा निदेशक के पत्र के क्रम में जिले भर के सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों से फीस से संबंधित रिकॉर्ड माँगा था। पत्र में दिए गये निर्देशों का पालन करने की जगह कई स्कूलों ने पत्र को संज्ञान में ही नहीं लिया एवं कईयों ने असमर्थता जता दी।
एचपी इंटरनेशनल, बीआरबी, डी. पॉल, महर्षि विद्या मंदिर, फ्लोरेंस नाइटिंगेल, जीलॉट, बिसौली के ब्लूमिंग फ्लॉवर, एसडीवी, उझानी के एपीएस इंटर नेशनल, मुजरिया के आरके पब्लिक स्कूल और बिल्सी के बाबा इंटर नेशनल सहित कुल 13 स्कूलों से फीस संबंधी रिकॉर्ड जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा माँगा गया था। सात स्कूलों को 28 जून और शेष स्कूलों को 29 जून को रिकॉर्ड कार्यालय में जमा कराना था लेकिन, जिले भर के 12 स्कूलों ने फीस संबंधी रिकॉर्ड देने में रूचि नहीं दिखाई।
सूत्रों का कहना है कि बिल्सी के बाबा इंटर नेशनल स्कूल ने ही रिकॉर्ड मुहैया कराया है, शेष स्कूलों ने रिकॉर्ड नहीं दिया है लेकिन, कुछेक स्कूलों ने पत्र भेज कर समय माँगा है, वहीं कुछेक ने असमर्थता जताई है, साथ ही कुछेक ने पत्र को गंभीरता से ही नहीं लिया है, इस घटना से समझा जा सकता है कि जो स्कूल डीआईओएस के पत्र को भी रद्दी की टोकरी में डाल दे रहे हैं, उनसे आम जनता कैसे निपट सकती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)