बदायूं जिले की ग्राम पंचायत बिनावर को पढ़ी-लिखी, कर्मठ और जुझारू प्रधान चुनने का फल मिल गया है। विकास कार्यों को गुणवत्ता परक कराने को लेकर शासन ने बिनावर ग्राम पंचायत को विशिष्ट श्रेणी के अंतर्गत 12 करोड़ 42 लाख 2 हजार 5 सौ 56 रूपये स्वीकृत किये हैं, जिसमें 50 लाख रूपये अवमुक्त कर दिए हैं, इस धनराशि से बिनावर को संतृप्त किया जायेगा।
बिनावर ग्राम पंचायत में रविन्द्र सिंह चौहान की पुत्रवधू व अंकित चौहान की पत्नी स्वाति सिंह चौहान प्रधान हैं। एमए, बीएड स्वाति को वोट देते समय मतदाताओं ने कल्पना भी नहीं की होगी कि इस बार वे स्वाति के रूप में ऐसी महिला को चुन रहे हैं, जो इतिहास रच देगी। सामान्य तौर पर मिल रही धनराशि से ही स्वाति ने गाँव की तस्वीर बदल दी है। सड़कें और सफाई देख कर प्रशंसा किये बिना कोई नहीं रह पाता।
ब्लॉक सालारपुर क्षेत्र में बरेली-बदायूं रोड पर बसा बिनावर ग्राम पंचायत है लेकिन, देखने में कस्बा है, यहाँ की बाजार से सौ से अधिक गाँव जुड़े हुए हैं, साथ ही थाना भी है, जिससे बिनावर क्षेत्र का केंद्र है, यहाँ लाखों लोगों की नजर रहती है। बिनावर के साथ आस-पास के लोग भी बिनावर में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा करते देखे जा सकते हैं।
पंचायती राज विभाग ने गुणवत्ता परक कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों से ऑन लाइन आवेदन मांगे थे, इसमें स्वाति सिंह चौहान ने आवेदन किया था। मापदंडों के आधार पर बिनावर को चुन लिया गया है एवं बिनावर को संतृप्त करने के लिए 12 करोड़ 42 लाख 2 हजार 5 सौ 56 रूपये स्वीकृत कर दिए गये हैं, इसमें प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रूपये की धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में आ गई है।
उक्त धनराशि से विकास कार्य कराने के लिए समिति गठित की जायेगी, जिसके अध्यक्ष डीएम, सीडीओ सदस्य, डीपीआरओ सचिव और बीडीओ सदस्य होंगे, इस धनराशि से सड़कें, गलियाँ, एलईडी लाइट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, पेयजल, ग्रे वाटर बाडी रिजुवेशन, लैंड स्केमिंग, प्ले ग्राउंड, स्कूल और पार्कों के सौन्दर्यकरण सहित अभियान की तरह हर क्षेत्र में विकास कार्य कराये जायेंगे।
प्रधान स्वाति सिंह चौहान का परिवार नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का बेहद करीबी माना जाता है। स्वाति का कहना है कि उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यों के साथ महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से इतनी बड़ी सफलता मिली है। बिनावर का सर्वांगीण विकास होगा, इससे वे बेहद खुश हैं। स्वाति सिंह चौहान की कार्य प्रणाली से अन्य प्रधान भी प्रेरणा लें और गाँव व ग्रामीणों के हित में कार्य करें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)