बदायूं में अब अविश्वास प्रस्तावों की बाढ़ आने वाली है। कई ब्लॉक प्रमुख विश्वास खो चुके हैं, जिनमें सबसे पहले निशाने पर आया है सालारपुर विकास क्षेत्र। जिलाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव की तिथि 27 फरवरी तय कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सालारपुर विकास क्षेत्र में अगस्त 2017 में अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन उस समय की जिलाधिकारी समाजवादी पार्टी की मानसिकता की थीं, जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को अहमियत नहीं दी। वर्तमान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तटस्थ भाव से कार्रवाई कर रहे हैं, उनके सामने पत्रावली पहुंची, तो उन्होंने 27 फरवरी तिथि निश्चित कर दी। विकास क्षेत्र सालारपुर के सदस्य एकजुट हैं। सदस्यों ने आज गाँव बल्लिया में अशोक वर्मा की अध्यक्षता में पुनः बैठक आयोजित की और कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए सभी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में हैं।
यह भी बता दें कि देर-सवेर विकास क्षेत्र बिसौली में भी अविश्वास प्रस्ताव आना है। ब्लॉक इस्लामनगर में राघवेंद्र सिंह ने स्वयं को पीछे खींच लिया, वे उप-चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, जिससे यहाँ अविश्वास प्रस्ताव आने की संभावना क्षीण हो गई है। ब्लॉक वजीरगंज की ब्लॉक प्रमुख इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शरण में चली गई हैं, जिससे यहाँ भी संभावना कम हो गई है, साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा और इस बार भाजपा एकजुटता के साथ अखाड़े में उतरेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: शपथ पत्रों के साथ सालारपुर ब्लॉक के सदस्य डीएम से मिले, कल आने को कहा