जाग गया स्वास्थ्य विभाग, डिप्थीरिया से पीड़ित गाँव पहुंचे सीएमओ

जाग गया स्वास्थ्य विभाग, डिप्थीरिया से पीड़ित गाँव पहुंचे सीएमओ

बदायूं जिले का सोया हुआ स्वास्थ्य विभाग जाग गया है। गाँव कुवरी में सीएमओ के नेतृत्व में न सिर्फ टीम पहुंच गई बल्कि, टीम ने टीकाकरण भी किया। गौतम संदेश द्वारा खबर प्रकाशित करने पर जिले से लेकर लखनऊ तक स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।

पढ़ें: संक्रामक बिमारी डिप्थीरिया की आमद, चार बच्चों की मौत, क्षेत्र में दहशत

उल्लेखनीय है कि सहसवान विकास क्षेत्र के गाँव कुवरी में बच्चों की सांस फूलने से मौत हो रही थी, जिससे ग्रामीण और क्षेत्र के लोग दहशत में थे। 20-25 दिनों के अंदर शरीफ पुत्र सरफुद्दीन का एक वर्षीय पुत्र अनवार, राजवीर पुत्र किशनलाल की आठ वर्षीय बेटी नेहा, रब्बन पुत्र वशीर की नौ वर्षीय बेटी जीनत और अरविंद पुत्र रमेश की 11 वर्षीय बेटी प्रिया की मौत हो चुकी है एवं कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार बताये जा रहे थे पर, स्वास्थ्य विभाग पर कोई असर नहीं हो रहा था।

बच्चों की साँस फूलने की बीमारी को डिप्थीरिया कहा जाता है, इस संबंध में सीएमओ से बात की गई तो, उन्होंने टालने वाला ही जवाब दिया था। गौतम संदेस ने मंगलवार को खबर प्रकाशित की तो, जिले से लेकर लखनऊ तक स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया था। सीएमओ टीम लेकर बुधवार को गाँव में स्वयं पहुंचे और फिर टीकाकरण कराया, इस दौरान उन्होंने दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का भी आश्वासन दिया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply