बदायूं जिले में स्वास्थ्य सेवायें ध्वस्त हो चुकी हैं। पिछले दिनों पूरा जिला वायरल की चपेट में था, तमाम लोग मर गये एवं तमाम परिवार बर्बाद हो गये लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के अफसर मस्त नजर आये। अब संक्रामक बीमारी डिप्थीरिया से बच्चे मरने लगे हैं। गाँव व क्षेत्र के लोग दहशत में हैं लेकिन, सीएमओ अभी तक अनिभिज्ञ ही नजर आ रहे हैं।
सहसवान विकास क्षेत्र के गाँव कुवरी में बच्चों की सांस फूल जाती है और फिर तमाम प्रयास करने के बावजूद बच नहीं पाते। एक-दो बच्चे की सांस फूलने से मौत हुई तब तक, ग्रामीण कुछ समझ नहीं पाये पर, जब सिलसिला थमा ही नहीं तो, दहशत फैलने लगी और फिर हाहाकार मच गया। 20-25 दिनों के अंदर चार बच्चों की मौत होने से गाँव के साथ क्षेत्र के लोग भी दहशत में बताये जा रहे हैं।
बताते हैं कि सबसे पहले शरीफ पुत्र सरफुद्दीन का एक वर्षीय पुत्र अनवार, राजवीर पुत्र किशनलाल की आठ वर्षीय बेटी नेहा, रब्बन पुत्र वशीर की नौ वर्षीय बेटी जीनत मर चुके हैं, इसके बाद अरविंद पुत्र रमेश की 11 वर्षीय बेटी प्रिया की साँस फूलनी शुरू हुई तो, डरे-सहमे होने के चलते वे बेटी को उपचार हेतु देहली ले गये लेकिन, डॉक्टर उसे बचा नहीं पाये, उसका मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया, इसके अलावा इकरार पुत्र राजउद्दीन की बेटी रुखसार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीण उक्त बीमारी को गला घोंटू कह रहे हैं लेकिन, उक्त बीमारी को डिप्थीरिया कहा जाता है, जिसमें सांस फूलती है। चार बच्चों की मौत हो चुकी है और कईयों में साँस फूलने के लक्षण दिखने से गाँव में दहशत का माहौल नजर आ रहा है पर, जिले के सीएमओ को अभी तक जानकारी तक नहीं है। सवाल करने पर कहा कि वे पता करायेंगे और डब्ल्यूएचओ के संज्ञान में पहुंचायेंगे, जबकि ग्रामीण रात-रात भर सो तक नहीं पा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)