प्रधान से डोंगल लेकर वीडीओ ने अपने परिचितों के खाते में भेज दिए लाखों रूपये

प्रधान से डोंगल लेकर वीडीओ ने अपने परिचितों के खाते में भेज दिए लाखों रूपये

बदायूं जिले के एक शातिर ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान से धोखे से डोंगल लेकर लाखों रूपये अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित प्रधान ने डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ के साथ मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर शिकायत की है और गबन का मुकदमा दर्ज कराने कि मांग की है।

प्रकरण सहसवान विकास क्षेत्र के गाँव बहबलपुर का है, यहाँ के प्रधान सलमान का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह उसका डोंगल यह कह कर ले गये कि इसमें कुछ तकनीकी समस्या है, जिसे सही करा कर दे देंगे लेकिन, उसे बाद में ज्ञात हुआ कि खाते से दो लाख इक्कीस हजार छः सौ छियालीस रुपया निकाल लिए गये हैं। वीडीओ योगेन्द्र पाल सिंह ने उक्त धन अपने परिचितों के खाते में भेज दिया है। गाँव में विकास कार्य नहीं हुए हैं, जिससे उसकी छवि खराब हो रही है।

प्रधान ने बताया कि उक्त वीडीओ योगेन्द्र पाल सिंह पर आठ ग्राम पंचायतों का कार्यभार है, जिससे वह उसकी ग्राम पंचायत में आता ही नहीं है। वीडीओ के न आने के कारण आम जनता के तमाम कार्य लंबित रहते हैं। पीड़ित प्रधान ने डीएम, सीडीओ और डीपीआरओ के साथ मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर शिकायत की है और जांच करा कर गबन का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply