बदायूं जिले के विकास क्षेत्र इस्लामनगर के समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख दिनेश यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने 18 जनवरी को मतदान होने की तिथि तय की थी लेकिन, मतदान नहीं हुआ। उत्साहित सपा नेता ब्रजेश यादव दबाव में तिथि हटाने का आरोप लगा रहे हैं।
ब्रजेश यादव का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने का दुस्साहस पुलिस-प्रशासन के बल पर किया गया था लेकिन, क्षेत्र पंचायत सदस्य सपा के साथ थे और हैं, वे पुलिस से भी न डरे और न ही उन्हें विरोधी खरीद सके, जिससे अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों के हाथ पैर फूल गये। विरोधियों ने प्रशासनिक स्तर पर सेटिंग कर तिथि हटवा ली लेकिन, सपाई न टूटेंगे और न ही झुकेंगे। ब्रजेश यादव के नेतृत्व में सपाई सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुंच गये थे, यहाँ नियमानुसार पुलिस बल तैनात रहा।
सुबह से शाम तक अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले मतदान केंद्र की ओर फटकने का भी साहस नहीं कर पाए, जिससे अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले गुट की क्षेत्र में जमकर फजीहत हो रही है। क्षेत्र में जमीनी स्तर पर प्रभावशाली ब्रजेश यादव का कद और मजबूत हो गया है। धर्मेन्द्र यादव और पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ओमकार सिंह यादव भी राजनैतिक गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थे।
उधर प्रशासन दबाव की बात नहीं कह रहा है। प्रशासन का कहना है कि बिल्सी के उप-जिलाधिकारी का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण तिथि हटाई गई है। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद के दौरे के चलते अभी तक नई तिथि घोषित नहीं की जा सकी है। खैर, आज के घटनाक्रम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)