बदायूं जिले के लोकप्रिय जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह कर्तव्य के प्रति बेहद सतर्क रहते हैं, वे स्वयं के साथ अधीनस्थों को भी सक्रिय रखते हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। शिकायतों के निस्तारण में जिले ने टॉप किया है, इस पर भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए सम्मानित किया।
बदायूं जिला लंबे समय से लापरवाह अफसरों के चलते निरंतर पिछड़ रहा था। कई अफसर तो ऐसे आये, जिन्हें आम जनता से कोई मतलब ही नहीं था। सपा सरकार में तैनात रहे चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने डीएम आवास और कोठी को उगाही का अड्डा बना दिया था, आवास पर तैनात स्टाफ ने भी उस दौरान लाखों रूपये पैदा कर लिए। पवन कुमार के आने पर हालात कुछ हद तक सही हुए लेकिन, वे चुनाव के बाद हटा दिए गये, उनके बाद आई अनीता श्रीवास्तव ने डीएम के दायित्व की गरिमा ही समाप्त कर दी, उनके बाद दिनेश कुमार सिंह आये तो, लोग बहुत अधिक खुश नहीं थे लेकिन, दिनेश कुमार सिंह ने अपनी कार्यप्रणाली से लोगों का दिल जीत लिया है।
दिनेश कुमार सिंह युवाओं की तरह बेहद सक्रिय रहते हैं, वे हर क्षेत्र में व्यक्तिगत नजर रखते हैं, उन्होंने राशन वितरण प्रणाली में बड़े स्तर पर सुधार किया है, वे शिक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। आम जनता की शिकायतों के निस्तारण में भी वे व्यक्तिगत रूचि लेते हैं। सूत्रों का कहना है कि शिकायत पेंडिंग रहने पर वे स्वयं संबंधित अफसर को फोन करते हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम यह हुआ कि जिला प्रदेश भर में टॉप पर पहुंच गया। शिकायतों के निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जानकारी भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता को हुई तो, उन्होंने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को बधाई दी और सम्मानित करते हुए शुभकामनायें भी दीं।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से आम जनता यह भी उम्मीद करती है कि वे कलेक्ट्रेट को भ्रष्ट बाबुओं से मुक्त करा देंगे। नगर पालिकाओं का पटल देखने वाले अविनाश सक्सेना और एडीएम वित्त के कार्यालय में तैनात जहीर की छवि बेहद खराब है, यह दोनों बाबू भ्रष्ट जिलाधिकारियों के कार्यकाल में निरंकुश होते रहे हैं, इसलिए आम जनता चाहती है कि इनसे मलाईदार दायित्व छीन लिए जायें, ऐसा होते ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की जय-जयकार और अधिक होने लगेगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)