बदायूं जिले के मिलावटखोरों के लिए बुरी खबर है। मिलावटखोरों के विरुद्ध शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अभियान चलाकर मिलावटखोरों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाही की जायेगी, साथ ही दूधियों का पंजीकरण किया जायेगा और उनकी बाल्टी पर नाम व पंजीकरण संख्या लिखी जायेगी।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने खाद्य एवं रसद विभाग के अफसरों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामनिवास शर्मा की निगरानी में समस्त दूधियों का पंजीकरण कराया जाए एवं मिठाई तथा अन्य खाद्य सामग्रियों के नमूने एकत्रित कर उनकी जांच की जाए। दोषी दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर जुर्माना भी वसूला जाए। समय-समय पर बैठक आयोजित कर दुकानदारों को शासन के नियम व शर्ताें के सम्बंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि यही बैठक उप-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसीलों में भी आयोजित की जाए। गांधी ग्राउंड में शिविर लगाकर दूध विक्रेताओं एवं दूधियों का पंजीकरण कराया जाए, साथ ही वहीं उनकी बाल्टी पर नाम व पंजीकरण संख्या भी अंकित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बाजार में खुले मसाले व तेल आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मध्य मिलावट की अधिक शिकायतें प्राप्त होती हैं, इस अवधि में विशेष अभियान चलाकर नमूने एकत्रित कर जांच कराई जाए, इस अवसर पर जिला अभिहीत अधिकारी चन्द्र शेखर मिश्र एवं जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशाराम सहित अन्य तमाम अफसर मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)