तीन प्रधानों की पॉवर सीज, सभासदों को चेताया, विधायक का आग्रह

तीन प्रधानों की पॉवर सीज, सभासदों को चेताया, विधायक का आग्रह

बदायूं जिले के ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य की चेतावनी दी जा रही है। तीन प्रधानों की पॉवर सीज करने के निर्देश दे दिए गये हैं, वहीं सभासदों को भी चेतावनी दी गई। प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन, जिला मुख्यालय गंदगी से जूझ रहा है, जिसको लेकर पत्रकारों ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है पर, मुख्यालय की गंदगी को लेकर किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शौचालय निर्माण तथा अन्य शासकीय कार्यों में सहयोग न करने वाले ग्राम रहेड़िया के प्रधान श्रीनिवास शाक्य, राजा की सिकरी की प्रधान सुनीता देवी एवं ग्राम भोजपुर के प्रधान खैराती की डीएम ने पॉवर सीज करने के निर्देश दिए हैं। विकासखंड सहसवान के एडीओ पंचायत मुनीश बाबू शाक्य, विकास खंड दहगवां के एडीओ पंचायत होशियार सिंह, इस्लामनगर के एडीओ पंचायत विनीत सक्सेना एवं विकास खंड आसफपुर के ग्राम विकास अधिकारी अवनीश उपाध्याय को डीएम ने तीन दिनों में शेष शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न कराए जाने पर निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद को खुले में शौच मुक्त करने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होने खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश दिए कि तीन दिनों के अन्दर शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए अन्यथा, दंडित होने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी पैसा पा चुके हैं और शौचालय नहीं बना रहे हैं, ऐसे लाभार्थियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायें। डीएम ने कहा कि गांव में शौचालय निर्माण लाभार्थियों द्वारा नहीं किया जा रहा है, ऐसे गांव में एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, कानूनगो सहित संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करायें।

डीएम ने कहा कि प्रातः खुले में शौच जाने वाले लोगों के लिए निगरानी टीम में दो दिन बीडीओ एवं पांच दिन एडीओ पंचायत पहुंचकर खुले में शौच करने वाले लोगों को रोकें। उन्होंने शौचालय निर्माण गति धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश दिए कि गांवों में रात दिन रुक कर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करायें, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामनिवास शर्मा, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, एवं डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत मौजूद रहे।

उधर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अन्य बैठक में निर्देश दिए कि रैलियों, गोष्ठियों, प्रतिस्पर्धाओं में व्यापार मंडल सहित समस्त संगठनों को शामिल किया जाए। अधिशासी अधिकारी प्रातःकाल उठकर खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोेकें। इस अभियान में समस्त सभासद भी सहयोग करें। इस रैली का आयोजन अब 20 नवम्बर को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है, रूचि न लेने वाले सभासदों के विरुद्ध शासन को सदस्यता समाप्त करने के लिए पत्र लिखा जाए।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री चिंतित हैं कि देश-प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो, इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी लोग पूरा सहयोग करें। कार्यक्रम में शासन के प्रतिनिधि के रूप में डाॅ. सतेन्द्र पाण्डेय, विशेषज्ञ, एसएमसीजी, लखनऊ भी शामिल रहे। उन्होंने निकायों में आयोजित होने वाली रैलियों, गोष्ठियाँ, प्रतिस्पर्धाओं के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी तथा निकायों द्वारा स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

कार्यशाला में नगर पालिका अध्यक्षा एवं समस्त सभासदगण मौजूद रहे। यह भी बता दें कि बदायूं शहर गंदगी से जूझ रहा है। विश्व प्रसिद्ध छोटे-बड़े सरकारों के चारों ओर खुलेआम शौच की जा रही है लेकिन, यहाँ कोई देखने वाला तक नहीं है, इसी तरह शहर गंदगी से भर गया है। हालात बेकाबू हैं। आम जनता की कोई नहीं सुन रहा। पत्रकारों ने भी गंदगी को लेकर आवाज उठानी शुरू कर दी है। सूचना विभाग के वाट्सएप ग्रुप में पत्रकार आशु बंसल ने गंदगी का मुद्दा उठाया, जिसका अन्य तमाम पत्रकारों ने समर्थन किया पर, डीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply