बदायूं जिले में स्थित दातागंज नगर पालिका परिषद में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं। नगर में वाई-फाई फ्री दिया जायेगा, ओपन जिम बनेगा एवं पार्किंग ठेका शुल्क नहीं वसूला जायेगा। नागरिकों से जुड़े निर्णय लेने के कारण पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा की नगर में जमकर प्रशंसा की जा रही है।
स्वच्छता और सुंदरता के लिए दातागंज नगर पालिका परिषद पहले से ही उदाहरण बनी हुई है। पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने नगर को सर्व प्रथम एलईडी युक्त करने में विशेष सफलता पहले ही प्राप्त कर ली है। नगर पालिका परिषद में बैठक आयोजित की गई। बैठक में र्पार्किंग ठेका समाप्त करने, ओपन जिम का निर्माण करने, गरीब कन्याओं को सिलाई कढ़ाई केंद्र की स्थापना करने, शव रखने के लिए दो फ्रीजर एवं फ्री में वाई-फाई देने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे अनुमोदित कर दिया गया।
इसके अलावा मोहल्ला गौसनगर में सौन्दर्यकरण कराने, एसडीएम कार्यालय के सामने पार्क का निर्माण करने का भी प्रस्ताव पास कर दिया गया। पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा का कहना है कि नगर की समस्याओं के समाधान लिए शीघ्र ही टोल फ्री नंबर लॉन्च किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर में सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं,साथ ही कहा कि उन्हें सभासदों के साथ नगरवासियों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है।
बैठक में रिंकू सिंह, एम. फिरोज, मुहम्मद इशाक, सुरेश माथुर, मीरा देवी, राघवेंद्र मिश्रा, सुमित सिंह “सोनू”, संतोष यादव, मंजू रानी, संजीव कुमार, मुनीष गुप्ता, दुर्गपाल राठौर, वाहिद अंसारी, केशव गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, शोएब अंसारी, तारा बेगम, प्रभा मिश्रा, संजीव गुप्ता, रीना सिंह और नगीना बेगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)