बदायूं जिले के दातागंज विधान सभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक सिनोद शाक्य “दीपू भैया” ने आंवला लोकसभा क्षेत्र की बसपा प्रत्याशी रूचि वीरा को समर्थन दे दिया। कस्बा अलापुर में पहुंच कर सिनोद शाक्य के कैंप कार्यालय पर रूचि वीरा ने सभा को संबोधित किया, इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह “दद्दा” भी मौजूद रहे।
पढ़ें: सिनोद शाक्य की मदद के बिना पार नहीं लग पायेगी रूचि वीरा की नैया
सिनोद शाक्य “दीपू भैया” भी आंवला लोकसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे, उन्हें टिकट नहीं मिला तो, उन्होंने मौन धारण कर लिया, उनके शांत होने से बसपा प्रत्याशी रूचि वीरा को बड़ा नुकसान हो रहा था। दीपू के समर्थक भी चुनाव में रूचि नहीं ले रहे थे। हालात बिगड़ने से पहले ही शुक्रवार को रूचि वीरा ने दद्दा के माध्यम से दीपू से वार्ता की।
दीपू ने रूचि वीरा को समर्थन देने की सहमति दे दी तो, देर रात रूचि वीरा देर रात दद्दा के साथ दीपू के कैंप कार्यालय पर पहुंच गईं। दीपू के कार्यालय पर सैकड़ों समर्थक जमा थे, जिन्हें रूचि वीरा ने संबोधित करते हुए कहा कि वे एक-एक व्यक्ति का सम्मान करेंगी और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ऊर्जा से जुटी रहेंगी। सिनोद शाक्य “दीपू भैया” ने कहा कि वे बसपा के सिपाही हैं, इसलिए बसपा की भलाई के अलावा वे कुछ और सोचते तक नहीं हैं, इसलिए बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
सभा में पूर्व राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह “दद्दा” बसपा जिलाध्यक्ष लाखन सिंह, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राममूर्ति लाल, मंडल जोन इंचार्ज जयपाल सिंह और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद काजी रिजवान ने भी विचार व्यक्त किये, इस दौरान नगर अध्यक्ष राहुल नटराज, शीलू, हेमंत कुशवाह, ओमकार, इरफान, लालबहादुर, राधेश्याम भास्कर, विधायक प्रतीनिधि शरीफ, जितेन्द्र गुप्ता, अशोक और अरविन्द सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)