बदायूं विधान सभा क्षेत्र के गांव अहमदनगर रुखाड़ा में अखिल भारतीय साहित्यकार संघ के बैनर तले पूर्व विधायक स्वर्गीय संतोष कुमारी पाठक की स्मृति में साहित्यकार सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के प्रतिष्ठित साहित्यकारों के साथ दातागंज के युवा कवियों ने भी श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में एटा से पधारे बलराम सरस ने लोक गीत पढ़ते हुए कहा…
सीमा पर बनी है पहचान मेरी बहिना। बेटिन आज बचाए लीजो।
कासगंज जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार शरद मिश्रा लंकेश ने कहा…
झोपड़ी की बेटी जब से सयानी हो गई, शहर भर के मनचलों की राजधानी हो गई।
शाहजहांपुर के वरिष्ठ कवि इंदु भूषण पांडेय उर्फ इंदू अजनबी ने काव्यपाठ करते हुए कहा…
तुम्हें बेदर्द ये शीशा शकून क्या देगा, मेरी आँखें भी आईना हैं, समाकर देखो।
कमलकांत तिवारी ने ओजस्वी रचना पढ़ते हुए कहा…
चाहें रण छिड़ जाये, चाहें, देखें कितना रक्त बहेगा, किंतु बैरियों की घातों को अब यह भारत नहीं सहेगा।
वतन विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वालो सुन लो, भारत जिंदाबाद रहा है, भारत जिंदाबाद रहेगा।
बरेली से आये डॉ. विश्वजीत सिंह “निर्भय” ने कहा…
बड़े से देश के छोटे से पहरेदार हम भी हैं, सुरक्षा के, अमन के, चैन के आधार हम भी हैं।
हमारे सामने यदि इंसानियत का खून हो जाए, अगर चुपचाप रहते हैं तो, जिम्मेदार हम भी हैं।
गाजियाबाद के कवि सर्जन ‘शीतल’ ने माँ के लिए कुछ यूँ कहा…
एक ही शब्द में सब जहाँ लिख दिया, लिख दी सारी जमीं, आसमां लिख दिया।
सारी दुनिया के पास एक ही शब्द है, मैंने कागज पे वो शब्द माँ लिख दिया।
पूरनपुर के कवि डॉ. रंजन विषद ने पढ़ा…
न होगा खुद पे कभी इत्र छिड़कने से ‘विशद’। करो वो काम की किरदार से खुश्बू आये।
मुकेश ‘कमल’ ध्रुव यादव, उर्मिलेश ‘सौमित्र’, पवन शखधार, शोभित तोमर, शराफत समीर, केशव सक्सेना, सौरव हिंदुस्तानी, राकेश वर्मा, सचिन सादिक, कौस्तव सिंह, अमन शर्मा आदि सहित कई अन्य साहित्यकारों ने शानदार रचना पाठ कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि भाजपा नेता डी. के. भारद्वाज देर रात तक मंच पर डटे रहे एवं उन्होंने सभी को हनुमान चालीसा भेंट कर कार्यक्रम की प्रशंसा की, साथ ही स्वर्गीय श्रीमती संतोष कुमारी पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित की। कवि राकेश वर्मा ने अपनी रचना स्वर्गीय संतोष कुमार पाठक को समर्पित की। भाजपा नेता डॉ. शैलेश पाठक ने सभी साहित्यकारों को सम्मानित किया एवं जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद दातागंज के अध्यक्ष आकाश वर्मा ने भी अपने विचार रखे। कवि सम्मेलन में युवा नेता अंकित पाठक, आदेश शास्त्री, मनोज सोलंकी, प्रवेश सिंह, कमलेश मिश्रा, शिवपाल सिंह, दीपक पाठक, नितिन कुमार, पंकज मिश्रा, शिवम् पांडे, सुधीर पाठक, कल्लू मिश्रा, पप्पू शर्मा भैरव, राकेश शर्मा, संदीप सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)