बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल में “ब्लोसम” शीर्षक के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर जमकर वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित किये गये कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता व प्रबंधक अनीता धमीजा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रः एवं विभाग प्रमुख इमराना शोएब, श्रुति शंखधार ने सभी अतिथियों तथा अभिभावक बंधुओं का मुख्य द्वार पर स्वागत किया। तत्पश्चात् मंचीय कार्यक्रमों में संगीत की मधुर ध्वनि पर कक्षा पी. जी. से लेकर कक्षा- 2 तक के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने खूब धमाल मचाया। अभिवावक बंधुओं तथा माताओं और बहनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
बच्चों ने इतनी सी हंसी, मेरी मां, नानी तेरी मोरनी को, दास्तान और वूगी-वूगी सहित तमाम गानों पर जमकर नृत्य किया। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, कविता ने सभी का दिल जीत लिया। अंत में प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रः ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कराने के मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है। बच्चे ही देश का भविष्य हैं, इसलिए बच्चों को निडर, निर्भीक योग्य तथा संस्कारी बनाना, हमारे लिए सर्वोपरि है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। निदेशक पम्मी मेंहदीरत्ता ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। नीलम, प्रियंका शर्मा, शुभी सक्सेना ,काजल, अर्चना सिंह, रेनू आहूजा, संध्या वर्मा, सोनाली शर्मा का विशेष सहयोग रहा, इस मौके पर शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)