विधायक का गेहूं केंद्र पर छापा, बस सेवा शुरू, कनेक्शन वितरित

विधायक का गेहूं केंद्र पर छापा, बस सेवा शुरू, कनेक्शन वितरित

बदायूं जिले के दातागंज विधान सभा क्षेत्र में विधायक ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया एवं विधायक द्वारा बस सेवा का भी शुभारंभ किया गया। सौभाग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को बिजली के कनेक्शन भी वितरित किये गये।

दातागंज विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने उसावां में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने किसानों से बात की एवं उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिए कि घटतौली और मूल्य को लेकर शिकायत नहीं मिलना चाहिए, वरना कड़ी कार्रवाई कराई जायेगी। उसावां में ही जरियनपुर के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया गया। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप भी उपस्थित रहे, इस दौरान विधायक ने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी।

कस्बा अलापुर में सौभाग्य योजना के अंतर्गत 60 लाभार्थियों को बिजली के कनेक्शन वितरित किये गये। भाजपा नेता सीकू ने लाभार्थियों को कनेक्शन भेंट करते हुए कहा कि बिजली का सदुपयोग करें और एलईडी बल्ब का प्रयोग करें, इस दौरान भाजपा के तमाम स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply