बदायूं में युवा मंच संगठन ने एक छात्र के साथ किये अभद्र व्यवहार पर विरोध जताया है। संगठन ने छात्रों के साथ पुनः ऐसी घटना न होने की मांग की है, साथ ही कोचिंग चलाने वालों को संगठन ने कड़ी चेतावनी भी दी है।
बताया जा रहा है कि दास कॉलेज में एक छात्र को कमरे में खींच कर बंद कर लिया गया, उसका गिरेवान पर अभद्रता की गई। छात्र चीफ प्रॉक्टर से अपने आई कार्ड पर हस्ताक्षर करने को कई दिनों से चक्कर लगा रहा था, इस पर उसे प्रताड़ित किया गया। युवा मंच संगठन के विधान सभा क्षेत्र प्रभारी दीपक कुमार ने प्राचार्य से बात की तो, उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, वे प्रॉक्टर से बात करेंगें और ऐसी घटना पुनः न हो, इसका प्रयास करेंगे, इसके बाद छात्र को यह धमकी भी दी गई कि उसका कैरियर खराब हो जायेगा, कॉलेज से बर्खास्त कर दिया जायेगा, इस पर छात्र बहुत डरा-सहमा बताया जा रहा है।
दास कॉलेज में कुछ शिक्षकों की तानाशाही बढ़ रही है, जिससे छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनायें भी बढ़ गयी हैं, प्राचार्य असफल साबित हो रहे हैं, इस सन्दर्भ में युवा मंच संगठन बरेली की टीम के नेतृत्व में शीघ्र ही कुलपति से मिलेगा और उन्हें स्थिति से अवगत करायेगा। संगठन ने दास कॉलेज के तानाशाह अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि जो कोचिंग पड़ा रहे हैं, उनके विरुद्ध युवा मंच संगठन मोर्चा खोलेगा और कार्रवाई की मांग करेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)