बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित गाँव रसूलपुर बिलहरी में फैक्ट्री व पटाखे की दुकान में आग लगने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं छः लोग घायल हो गये, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर जिले भर में शोक की लहर है। हर कोई शोक संवेदनायें व्यक्त करता नजर आ रहा है। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है।
पढ़ें: एटीएस, एडीएम, एएसपी करेंगे जाँच, पीड़ितों को मिली आर्थिक सहायता
बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि “बदायूँ पटाखा गोदाम विस्फोट में जान गँवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख है, ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि मृतकों के परिवारों को तत्काल 20-20 लाख रूपये की सहायता दे। बता दें कि घटना स्थल वाला गाँव आंवला लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है लेकिन, जिला बदायूं है। चुनावी दृष्टि से धर्मेन्द्र यादव को हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं थी पर, वे पूरे जिले से ही लगाव रखते हैं, इसीलिए जानकारी मिलते ही न सिर्फ दुःख जताया बल्कि, सरकार से आर्थिक मदद देने की भी मांग कर दी।
पढ़ें: पटाखे की दुकान में धमाका, आठ की मौत, करवाचौथ पर उजड़ा सुहाग
यह भी बता दें कि धर्मेन्द्र यादव ने मूसाझाग थाना क्षेत्र के पीड़ित परिवार को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक मदद की थी। पीड़ित परिवार की बेटी ने यौन उत्पीड़न के बाद आत्म हत्या कर ली थी, जिसके बाद सांसद पीड़ित के घर गये थे और मदद करने का आश्वासन देकर आया थे, जबकि मूसाझाग थाना क्षेत्र भी बदायूं लोकसभा क्षेत्र में नहीं आता, इससे पहले सांसद ने कर्ज से तंग आकर आत्म हत्या कर चुके किसान नत्थू लाल की विधवा को भी आर्थिक मदद दी थी, इस पर विपक्षियों ने कहा था कि सांसद चुनाव की दृष्टि से कर रहे हैं पर, उक्त दोनों घटनाओं में सांसद ने लोकसभा क्षेत्र से बाहर होने के बावजूद मदद की है, जिससे उनकी प्रशंसा की जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)