बदायूं में भ्रष्टचार और मनमानी का आरोप लगा कर बंदी भड़क गये। एकजुट होकर बंदी हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद बमुश्किल हंगामा शांत हुआ।
न्यायालय परिसर में अस्थाई कारागार बना हुआ है, जहां स्थानीय जेल और बाहरी जेलों से आये बंदियों को रखा जाता है। न्यायायिक कार्यों के बाद बंदियों को पुनः वापस कारागार भेज दिया जाता है। न्यायालय परिसर के बंदी अचानक हंगामा करने लगे। पता करने पर ज्ञात हुआ कि बंदी भ्रष्टचार और मनमानी को लेकर त्रस्त हैं। बंदी खुलेआम पुलिस पर आरोप लगा रहे थे कि रूपये लेकर शराब और अन्य प्रतिबंधित सामान पहुंचा रहे हैं एवं कुछ लोगों को रूपये लेकर बाहर भी बैठा रहे हैं।
बंदियों के हंगामा करने की खबर फैली तो, पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ सिटी वीरेंद्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने बंदियों को शांत कराया और आश्वस्त किया कि वे प्रकरण की जांच करायेंगे और कोई दोषी पाया गया तो, उसके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई भी होगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)