बदायूं जिले में कोरोना वायरस के जंग के विरुद्ध तमाम योद्धा और दानवीर निकल कर आगे आ रहे हैं। बिल्सी के पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय के आह्वान पर लोग लगातार दान कर रहे हैं, वहीं डीएम को भी लगातार दान दिया जा रहा है। तमाम लोग एकाउंट में भी धनराशि जमा करा रहे हैं।
बिल्सी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और बाबा ग्रुप के निदेशक अनुज वार्ष्णेय ने कोविद- 19 ट्रस्ट गठित कर नगर के लोगों से दान देने का आह्वान किया तो, अनुज वार्ष्णेय ने स्वयं 1 लाख, महंत मटरूमल शर्मा ने 21 हजार, सौरभ वार्ष्णेय ने 11 हजार, मुकेश महेश्वरी ने 5100, मेडिकल एसोसिएशन ने 21000, सर्राफा एसोसिएशन ने 51000, प्रत्येक भट्टा स्वामी ने 5 हजार, व्यापार मंडल ने 21000, पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 10000, सीमेंट एसोसिएशन ने 11000, गल्ला मंडी के व्यापारियों ने 1 लाख 21000, खाद-बीज एसोसिएशन ने 51000, राजा बाबू वार्ष्णेय ने ढाई कुंतल चावल और प्रत्येक कोल्ड स्टोर स्वामी ने 5 कुंतल आलू दिए हैं, साथ ही दान देने वाले लगातार सामने आ रहे हैं।
इसी तरह बदायूं के मेंथा व्यवसाई सीएल प्रभाकर ने 1 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी को दिया एवं व्यापार कर और इनकम टैक्स के अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता ने 31 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी को प्रदान किया। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने लोगों से अपील की है कि जनपद स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी का एक खाता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से दान देना चाहता है तो, दे सकता है, इस विपत्ति की घड़ी में इस सहायता राशि से सहयोग मिलेगा।
बता दें कि कर्मचारियों में सर्व प्रथम वजीरगंज के लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास ने एक माह का वेतन दिया था। लेखपाल रूपेंद्र शाक्य ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है, ऐसे ही असंख्य लोग हैं, जो लगातार दान दे रहे हैं, इसके अलावा लोग अपने स्तर से भोजन के पैकेट, बिस्किट के पैकेट चाय वगैरह भी बाँट रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)