कोरोना: स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी संदिग्ध, पांच और सेंपल भेजे गये

कोरोना: स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी संदिग्ध, पांच और सेंपल भेजे गये

बदायूं जिले के लोगों के लिए सुखद बात यह है कि संदिग्धों के भेजे सेंपल लगातार निगेटिव आ रहे हैं, साथ ही दुःखद सूचना यह है कि संदिग्ध लगातार सामने भी आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सेंपल लेने वाला स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी भी संदिग्ध की श्रेणी में आ गया है, उसका भी सेंपल भेजा गया है। हालात पर काबू पाने के लिए लोग कठोरता से लॉक डाउन का पालन करते रहें।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों अनुसार अब तक जिले से 17 सेंपल भेजे गये थे, जिनमें से 17 लोगों की रिपोर्ट आ गई हैं, जो निगेटिव हैं। बुधवार को पांच संदिग्ध सामने और आये, जिनके सेंपल भेज दिए गये हैं, इनमें सेंपल लेने वाला एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी शामिल है। जिले में अन्य जिलों और अन्य राज्यों से लौटे लोग संदिग्ध के रूप में लगातार सामने आ रहे हैं, जिनके लिए टीम लगातार दौड़ रही हैं। माना जा रहा है कि एक सप्ताह तक लोग लॉक डाउन का कठोरता से पालन करते रहे तो, बदायूं जिला सेफ जोन की ओर तेजी से बढ़ने लगेगा। सिर पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे को टालने का एक मात्र सरल उपाये घर में रहने का ही है, इसलिए लॉक डाउन का पालन करते रहें।

उधर कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों को लेकर शासन और कड़ा हो गया है। खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों की सूचना टोल फ्री नंबर- 18001800150 पर एवं मास्क, सेनिटाइजर के संबंध में टोल फ्री नंबर- 18001800300 पर दें। कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध त्वरित कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply