बदायूं के डीएम कुमार प्रशांत शासनादेशों के क्रम में स्वयं अच्छा कार्य करते नजर आ रहे हैं लेकिन, उनके निर्देशों का अधीनस्थ अक्षरशः पालन करते नहीं दिख रहे। जमीनी स्तर पर कार्य करने की जगह लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी वाट्सएप पर वाह-वाह लूटने का प्रयास कर रहे हैं। लापरवाहों पर डीएम कुमार प्रशांत को स्वयं ही शिकंजा कसना होगा।
पढ़ें: कोरोना: संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जरूरत पड़ने पर लग सकता है कर्फ्यू
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार हेतु भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने अपनी निधि से 25 लाख रूपये, आंवला क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने अपनी निधि से 10 लाख रूपये, सदर विधायक व नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए, बिसौली क्षेत्र से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर ने 10 लाख रूपये, शेखूपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” ने 10 लाख रूपये, दातागंज क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने 10 लाख रूपये, समाजवादी पार्टी के सहसवान क्षेत्र से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने 10 लाख रूपये निधि से देने का प्रस्ताव दिया था। धर्मेन्द्र यादव के आग्रह पर विधान परिषद सदस्य वसीम बरेलवी (जेड. एच. वसीम) ने राजकीय मेडिकल कॉलेज को 25 लाख रूपये देने का प्रस्ताव दिया था।
उक्त प्रस्ताव डीआरडीए को प्राप्त हो गये हैं एवं कागजी औपचारिकतायें भी पूरी कर ली गई हैं लेकिन, तमाम मौखिक और लिखित सूचनाओं के बावजूद अभी तक सीएमओ द्वारा डीआरडीए को एकाउंट नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे डीआरडीए द्वारा धनराशि स्वास्थ्य विभाग को नहीं भेजी जा सकी है, जबकि शासन द्वारा लगातार सूचनायें मांगी जा रही हैं। अति प्राथमिकता वाले कार्य में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही स्पष्ट नजर आ रही है।
यह भी बता दें कि जिले के अधिकांश सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वायरस की माहमारी के चलते भी स्टाफ नहीं आ रहा है। सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह लापरवाहों पर शिकंजा नहीं कस पा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी आईएएस निशा अनंत भी सीएमओ को चेतावनी दे सकती थीं पर, उनका भी ध्यान नहीं जा रहा है, इसलिए डीएम कुमार प्रशांत को स्वयं ही कमान संभालना होगी और लापरवाहों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना होगी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)