बदायूं का जिला प्रशासन, राजनेता, समाजसेवी, व्यापारी और युवाओं सहित समाज का हर तबका कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में योद्धा बन रहा है। जो जैसे मदद कर सकता है, वह वैसे सरकार और गरीबों की मदद कर रहा है। डीएम कुमार प्रशांत स्वयं कमान संभाले हुए हैं, वहीं पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा ने भी भोजन के पैकेट तैयार करा कर जरूरतमंदों में वितरित करवाये।
डीएम कुमार प्रशांत ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार सहित अन्य तमाम अधिकारियों के साथ शाम को शहर में भ्रमण किया, उन्होंने गरीब तबके के लोगों का हाल जाना। शहर में गरीब तबके के लोगों को भोजन के पैकेट व राशन आदि भी वितरित कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोई भी घर से न निकले, सबको जरूरत की चीजें डोर-टू-डोर उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशों का पालन करने की चेतावनी भी दी।
उधर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने लॉक डाउन के चलते निवाले को तरस रहे लोगों के लिए लॉक डाउन राहत सेंटर खोल दिया है, इस सेंटर से गरीब को राशन उनके घर गाड़ी से निःशुल्क पहुंचावाया जायेगा। आबिद रजा ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर- 70 1790 5064 और 9557982759 पर कॉल कर किसी भी जाति-धर्म का व्यक्ति राशन और भोजन के पैकेट मंगवा सकता है, उसका नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।
आबिद रजा के निर्देश पर उनके पीआरओ सरताज अली खान व उनकी टीम ने लॉक डाउन राहत सेंटर पर राशन सामग्री आटा, दाल, चावल और आलू के पैकेट बनवा कर गरीब लोगों के घर-घर जाकर वितरण कराया। सरताज अली खान ने बताया कि लॉक डाउन का पालन करें, कोई भी राहत सेंटर या, आबिदा रजा के आवास पर आने की कोशिश न करे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)