डीएम के निशाने पर आये लापरवाह दुकानदार व उद्दंड बाइक सवार, जेल भिजवाये

डीएम के निशाने पर आये लापरवाह दुकानदार व उद्दंड बाइक सवार, जेल भिजवाये

बदायूं के डीएम कुमार प्रशांत स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं। लॉक डाउन की स्थिति देखने स्वयं निकले, साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई कर के स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों का पालन न करने वाला किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेगा। डीएम द्वारा की गई कार्रवाई से लापरवाहों में हड़कंप मचा हुआ है।

शनिवार को डीएम कुमार प्रशांत बिल्सी मार्ग से गुजर रहे थे तभी, उनकी ग्राम बरायमय खेड़ा में नजर पड़ी, जहाँ जितेंद्र कुमार पुत्र चंद्रपाल नाम का युवक दुकान खोल कर चप्पल-जूते की बिक्री कर रहा था, साथ ही एक मोटरसाइकिल यूपी- 24 डब्ल्यू 2914 पर चार लोग जाते मिले। डीएम ने तत्काल दुकान सील और मोटर साइकिल सीज करवा दी, साथ ही सभी लोगों को एफआईआर दर्ज करवा कर जेल भिजवा दिया।

डीएम कुमार प्रशांत ने बिल्सी में पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय के साथ लॉक डाउन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहें, बाहर कोई भी न निकले। बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो, मुंह पर रुमाल, मास्क, गमछा वगैरह बाँधकर ही निकलें। सेनिटाइजर से समय-समय पर हाथ धोते रहें और आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तत्पश्चात थाना बिल्सी पहुंचकर उन्होंने कोरोना रजिस्टर का अवलोकन किया और बचाव के लिए अपनाए जा रहे उपायों को भी परखा। पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जनपद के बाहर से अनावश्यक आने वाले लोगों को जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाए। जनपद की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस थाना क्षेत्र में जितने भी लोग बाहर से आए हुए हैं, उनका आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। डीएम ने उप-जिलाधिकारी बिल्सी संजय कुमार को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूख से परेशान नहीं होना चाहिए, सभी को खाने-पीने सहित आदि सुविधायें समय से मिलती रहना चाहिए।

डीएम ने बिल्सी में ही रंजना हॉस्पिटल में लगभग 40 बेड के क्वारंटाइन वार्ड बनाने की तैयारियों का निरीक्षण किया। क्वारंटाइन वार्ड का निरीक्षण करते हुए कहा कि खाने-पीने, शौच सहित आदि व्यवस्थायें अच्छे ढंग से पूर्ण कर ली जायें। बिल्सी में बेजुबान बंदरों को नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय के साथ पूड़ियां खिलाईं, इस अवसर पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply