बदायूं में मंगलवार को संविधान समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर “बाबा साहब” की जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। बाबा साहब के समर्थकों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए जयंती मनाई। बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों की चर्चा की गई एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान बुद्ध और बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर बाबा साहब की जयंती मनाई। महेश चंद गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब की आज हम 129वीं जयंती मना रहे हैं, बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ-साथ आजाद भारत में पहले कानून मंत्री थे, उनका पूरा जीवन संघर्षों में बीता, वह बहुत बड़े विद्वान थे, बाबा साहब एक दार्शनिक वैज्ञानिक व समाजवादी थे, उनकी अध्यक्षता में 2 साल 11 महीने 18 दिन के बाद संविधान बनकर तैयार हुआ, आज देश के अंदर मोदी जी की सरकार बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलकर गरीबों के कल्याण के लिये काम कर रही है, हमारी सरकार का नारा है “सबका साथ, सबका विकास”, इसी को लेकर सरकार काम कर रही है, उन्होंने कहा कि “हमारा नारा है “अच्छा सोचो, अच्छा होगा”, आज नहीं तो, कल होगा”।
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती ने कहा कि 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती को भाजपा समरसता दिवस के रूप में मनाती है, आज सभी कार्यकर्ता अपने घर पर ही बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं, वास्तव में बाबा साहब का समाज में बहुत बड़ा योगदान था, इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, अंकित मौर्य, शैलेन्द्र शर्मा और अमित सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने सैफई स्थित आवास पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादगी पूर्ण अंदाज में जयंती मनाई, उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि नियम और कानून का पालन करना ही बाबा साहब की सच्ची सच्ची सेवा होगी। पूर्व राज्यमंत्री व सहसवान क्षेत्र से सपा विधायक ओमकार सिंह यादव ने पुत्र डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव सहित परिवार के साथ बाबा साहब की जयंती पर पूरे घर में दीप जलाये।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने बाबा साहब की जयंती मनाई। लॉक डाउन के चलते बाजार में केक नहीं मिला तो, उन्होंने घर पर ही केक तैयार करवाया। आबिद रजा ने कहा कि बाबा साहब ने हमारे देश का संविधान लिखा है, इस संविधान के कारण ही भारत दुनिया में धर्म-निर्पेक्ष देश कहलाता है। बाबा साहब का नारा था “संघर्ष करो, शिक्षित बनो, संगठित रहो” अगर, इस नारे को लोग अपनी जिंदगी में अमल में ले आयें तो, भारत दुनिया का सबसे मजबूत देश बन जायेगा। सपा नेता स्वाले चौधरी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
आबिद रजा ने जनता से अपील की कि लॉक डाउन का टाइम बढ़ गया है, इसका पूरी तरह पालन कर के ही कोरोना से जंग लड़ी और जीती जा सकती है, इस अवसर पर राममूर्ति सागर, वासुदेव सागर, सनी सागर, केदार सागर, आलोक सागर, हेमराज सागर, पप्पू सागर, नीरज राठौर, अनीस सिद्दीकी, डॉ. आशु, सलमान और अकरम आदि मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी किशोर गुप्त सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
डीएम ने बाबा साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि संविधान में समाज के हर वर्ग, जाति को बराबर का दर्जा दिया गया है। जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे समय से निभायें। बाबा साहब चाहते थे कि गरीब व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। डॉ. भीमराव अंबेडकर की इच्छा थी कि संविधान को मजबूत बनाना हैं। प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर समाज के लिए योगदान करते रहें। महापुरूषों के जीवन का अनुसरण करते हुए व्यक्ति को उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर देश, प्रदेश की तरक्की, खुशहाली के लिए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।
नगर पंचायत उसावां में चेयरमैन धीरेन्द्र कुमार गुप्ता “धीरू भैया” ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। नगर पंचायत वजीरगंज में लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास ने बाबा साहब को याद करते हुए चित्र पर पुष्प अर्पित किये। बिल्सी में अवधेश महेश्वरी “लड्डा” ने परिवार के साथ बाबा साहब की जयंती मनाई।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)