बदायूं नगर पालिका परिषद में तैनात अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं, जिस पर डीएम ने जाँच कराने का आदेश दे दिया है। नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर रामवीर सिंह और मुकेश जौहरी को निलंबित कर दिया गया है।
बदायूं नगर पालिका परिषद के तमाम सभासदों ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सहित तमाम अफसरों से अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी की शिकायत की है। बरेली में रहते हैं, साथ ही शिकायत में मनमानी करने के तमाम आरोप लगाते हुए संजय तिवारी को हटाने की मांग की गई है, जिस पर डीएम दिनेश कुमार सिंह ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को जाँच कर आख्या देने का आदेश दिया है।
इसके अलावा विशेष सचिव अनिल कुमार वाजपेई ने स्थानीय निकाय के निदेशक को नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में तैनात लेखाधिकारी रामवीर सिंह और अधिशासी अधिकारी के रूप में तैनात रहे मुकेश जौहरी को निलंबित करने का निर्देश दिया है, इन दोनों पर पूर्व में वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है। मुकेश जौहरी अब बरेली जिले की नगर पंचायत दियोरनियाँ में टैक्स कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)