बदायूं जिले के कस्बा उझानी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से अखाड़ा बना हुआ है, यहाँ तैनात डॉक्टर की कार्य प्रणाली और व्यवहार से तंग आकर बड़ी संख्या में आशा वर्कर लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं। प्रकरण सीएमओ, एडी और डीएम के संज्ञान में भी है लेकिन, कोई सटीक कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर बड़ी संख्या में आशा वर्कर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। आशा वर्करों का आरोप है कि एमओआईसी डॉ. महेश सिंह आशा वर्करों के साथ अभद्रता करते हैं और नियमों के विरुद्ध कार्य करने का दबाव बनाते हैं। प्रदर्शनकारी आशा वर्करों की मांग है कि महेश सिंह को तत्काल हटाया जाये।
आशा वर्कर लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं, इस प्रकरण में जांच भी हुई है। जाँच अधिकारी द्वारा जाँच आख्या अफसरों को भेज दी गई है लेकिन, आख्या को न अभी तक सार्वजनिक किया गया है और न ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, जबकि एडी हेल्थ डॉ. राकेश दुबे और डीएम कुमार प्रशांत जांच के अनुसार कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं।
आशा वर्करों का आंदोलन चल ही रहा है, इस बीच एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें महेश सिंह साईकिल पर आवाज लगाते हुए हींग बेचते हुए नजर आ रहे हैं। हालाँकि वे स्टाफ के साथ खाली समय में मस्ती कर रहे हैं पर, यह वीडियो डीएम कुमार प्रशांत के संज्ञान में पहुंचा तो, उन्होंने पद की गरिमा के विरुद्ध व्यवहार मानते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया, जिसकी खबर प्रकाशित हुई तो, महेश सिंह का पारा चढ़ गया, वे मीडिया के संबंध में भी उल्टी बातें करने लगे, जबकि वीडियो उनके द्वारा ही बनवाया गया है, क्योंकि उस समय कोई बाहरी व्यक्ति वहां नहीं था, ऐसे में स्पष्ट है कि वीडियो उनके अथवा, उनके स्टाफ द्वारा ही वायरल किया गया है, फिर भी वे मीडिया पर मनगढ़ंत आरोप लगा हैं।
यह भी बता दें कि अपनी हरकतों में सुधार करने की जगह महेश सिंह अब तक कई पत्रकारों के विरुद्ध उझानी कोतवाली में तहरीर दे चुके हैं। कर्तव्यों का सही से निर्वहन करने पर ध्यान देने की जगह महेश सिंह मीडिया को ही डरा कर दबाव में लेने का प्रयास करते रहते हैं, यह सब वरिष्ठ अफसरों के संज्ञान में है, फिर भी अफसर महेश सिंह की हरकतों पर मौन क्यों है, यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)