बदायूं में आम जनता हाहाकर कर रही है, वहीं गैर राजनैतिक संरक्षण वाले कर्मचारी भी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। राजनैतिक संरक्षण वाले कर्मचारी साथी कर्मचारियों का जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं, ऐसे ही प्रभावशाली गुट की शिकार एक स्टाफ नर्स ने आत्म हत्या करने का प्रयास किया है। स्टाफ नर्स की हालत गंभीर बनी हुई है, इसके बावजूद उसे बेहतर इलाज देने की व्यवस्था नहीं की जा रही है, वह एक निजी अस्पताल में गंदगी के बीच मौत से जूझ रही है।
हृदय विदारक प्रकरण बिल्सी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, यहाँ राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कुछ कर्मचारी पूरी तरह दबंगई से कार्य करते नजर आ रहे हैं और साथी कर्मचारियों का जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं। बताते हैं कि आकांक्षा नाम की स्टाफ नर्स पर अवैध उगाही करने का दबाव बनाया जा रहा था, आकांक्षा ने रिश्वत लेने से मना कर दिया तो, उसका उत्पीड़न किया जा रहा था, उस पर गंभीर आरोप लगा कर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।
पीड़ित नर्स ने विभागीय अफसरों से शिकायत भी की लेकिन, राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कर्मचारियों का अफसरों ने कुछ नहीं किया, जिससे तंग आकर आकांक्षा ने बुधवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया। आकांक्षा पीलीभीत जिले की बताई जा रही है, सो उसकी हालत बिगड़ने पर और विषाक्त पदार्थ खाने का खुलासा होने पर किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी।
स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी होने के बावजूद उसे बेहतर उपचार तक नहीं दिया जा रहा है, उसकी हालत बेहद गंभीर है, इसके बावजूद डीएम रोड पर स्थित जौहरी नर्सिंग होम में उसे गंदगी के बीच रखा गया है, जहाँ अनट्रेंड स्टाफ उसका उपचार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि आकांक्षा ने जिन कर्मचारियों से तंग आकर विषाक्त पदार्थ खाया है, उसके इर्द-गिर्द वही सब लोग जमा हैं और उससे किसी को मिलने तक नहीं दे रहे हैं। निजी अस्पताल की ओर से भी पुलिस को अभी तक सूचना नहीं दी गई है।
एक सुसाइट नोट भी सामने आया है, जिसमें एमओआईसी सहित तीन लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ने लखनऊ में एसएसपी और डीएम की संयुक्त बैठक ली, जिसमें उन्होंने तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कड़ा आदेश दिया है और मंगलवार को ही बैठक के कुछ देर बाद स्टाफ नर्स ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, पुलिस-प्रशासन के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात और हो नहीं सकती।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)