लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने किसानों के हित में प्रदर्शन किया। विधायकों ने गन्ना किसानों के शोषण की बात जोरदार तरीके से उठाई। विधायकों ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। विधायकों ने गन्ना किसानों को तत्काल राहत पहुँचाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के सहसवान विधान सभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने लखनऊ में विधान सभा पर किये गये धरना प्रदर्शन के बारे में बताया कि गन्नाएवं धान खरीद में प्रदेश भर में लूट हुई, योगी सरकार किसानों के हकों पर डांका डाल रही है, जिससे प्रदेश के किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है, किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ओमकार सिंह यादव ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान बड़े स्तर पर लम्बित है, प्रदेश का किसान दिन-रात कड़ी मेहनत कर के पूरी ईमानदारी से अपनी फसलों को उगाता है, उसके बावजूद भी किसानों का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है, ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जब-जब किसानों के हित की बात आयेगी, वे सड़क से लेकर विधान सभा तक किसानों के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
उधर बदायूं के दौरे पर आये मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद से यदु सुगर मिल के कर्मियों द्वारा की जा रही दबंगई की शिकायत की गई। बता दें कि यदु सुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है, जिसको लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है लेकिन, उससे आगे की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)