अविनाश सक्सेना की जगह अनुज कुमार शर्मा को बनाया गया एएलबीसी

अविनाश सक्सेना की जगह अनुज कुमार शर्मा को बनाया गया एएलबीसी

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बड़ा विकेट गिरा दिया है। नगर पंचायतों के बाद नगर पालिकाओं को देख रहे अविनाश सक्सेना को हटा दिया गया है, उन्हें न्यायिक सहायक का दायित्व दिया गया है। तबादले कलेक्ट्रेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

कलेक्ट्रेट में तैनात बाबुओं के प्रमोशन हुए हैं, जिसके चलते तबादला किये गये हैं। सर्वाधिक चर्चा अविनाश सक्सेना के तबादले की हो रही है, क्योंकि वे एक दशक से भी ज्यादा समय तक नगर पंचायतों के पटल को संभालते रहे हैं। विवाद बढ़ा तो, उन्हें लगभग दस माह पूर्व एएलबीसी बना दिया गया, जिससे वे कलेक्ट्रेट में ताकतवर बाबू के रूप में चर्चित हो गये, उन्हें अब जिलाधिकारी ने न्यायिक सहायक का दायित्व सौंपा है।

इसके अलावा तहसील बिल्सी के नायब नाजिर दिनेश कुमार सक्सेना को आंग्ल अभिलेखपाल, तहसील बिसौली में तैनात प्रदीप कुमार गुप्ता को वासिल बाकी नवीस तहसील सहसवान, पेशकार डीआरओ प्रतिभा सक्सेना को सामान्य सहायक, राजस्व लिपिक अखिलेश कुमार शर्मा को वासिल बाकी नवीस तहसील दातागंज, बिल लिपिक विनोद कुमार शर्मा को मुख्य राजस्व लेखाकार, स्टांप लिपिक राजेश कुमार मिश्रा को राजस्व सहायक बनाया गया है।

दातागंज में तैनात प्रतिलिपिक सुखवीर सिंह को स्टांप लिपिक, आरआरके में तैनात अनुज कुमार शर्मा को एएलबीसी, टंकक न्याय सहायक अभिषेक सिंह को पेशकार डीआरडीओ, आरआरके में तैनात प्रतिलिपिक रेशमा खान को नायब नाजिर सदर द्वितीय, सदर तहसील में तैनात सचिन शर्मा को बिसौली में अहलमद फौजदारी, जिला संग्रह कार्यालय में तैनात अब्दुल सलीम को बिल लिपिक एवं विविध लिपिक आदिल हुसैन को बिल्सी में नायब नजीर के रूप में तैनात किया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply