बदायूं में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने हार्डवेळ टेक्नालॉजी- नोएडा संस्था द्वारा तैयार किये गये रोजगार एवं युवा सम्पर्क एप्लिकेशन और वेब पोर्टल का स्क्रीन पर क्लिक कर डिजीटल उद्घाटन किया।
नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि कोविड- 19 महामारी के कारण निरन्तर प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं, जिसके बाद सबसे बड़ा संकट उनके सामने रोजी-रोटी के न होने का है, वह श्रमिक कैसे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करेगा, इस डिजीटल प्लेट फॉर्म पर श्रमिक जब चाहे रोजगार पा सकते हैं, इसमें हर हुनरमंद के लिए उसके अनुसार कार्य उपलब्ध कराया गया है।
डीएम कुमार प्रशांत ने कहा कि विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अन्तर्गत कार्य उपलब्ध करा रहे हैं, इसके अलावा अब रोजगार एवं युवा सम्पर्क एप्लिकेशन और वेब पोर्टल के आ जाने के बाद प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध कराने के लिए बहुत ही कारगार साबित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता द्वारा बेकरी उद्योग के लिए ग्राम भजपुरा निवासी अनेकपाल को 25 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत पत्र, इलेक्ट्राॅनिक सयंत्र मरम्मत के लिए उझानी निवासी सतेन्द्र चंद्र का 10 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत पत्र, फुटवियर उद्योग के लिए रविशंकर को 10 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत पत्र, मिल्क प्रोडक्ट के लिए सालारपुर निवासी शहनाज को 5 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत पत्र, परचून शाॅप के लिए टिकटगंज निवासी हिमांशु को 5 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत पत्र, ग्राम दुबरी निवासी प्रवासी श्रमिक सौरभ को सरला ऊर्जा प्रा. लि. ग्राम रिजौला में कार्य करने हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष- 2019-20 के अन्तर्गत शहवाजपुर निवासी आशाराम पुत्र बुद्धसेन को लोहार का कार्य करने हेतु टूल किट उपलब्ध कराई गई, जिसमें इंवर्टर, वेल्डिंग मशीन सहित कई अन्य औजार हैं। मुकेश प्रजापति द्वारा माटीकला उत्पादों का प्रदर्शन करते हुए मिट्टी के वाटर कूलर सहित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। संचालन सहायक प्रबंधक केशव जुनेजा द्वारा किया गया, इस अवसर पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, सीडीओ निशा अनंत, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन के अलावा तमाम उद्यमी और अधिकारी उपस्थित मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)