बदायूं में मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं उप-मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षामंत्री के दिशा निर्देश के क्रम में सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्याें एवं शिक्षकों के सेवानिवृत्त लाभों के वितरण हेतु समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त अध्यापकों ने स्कूल चलो अभियान के तहत एक-एक विद्यालय गोद लेकर शिक्षण कार्य करने का लक्ष्य प्राप्त किया है। अध्यापक, अभिभावक एवं बच्चे आपस में अच्छा समन्वय स्थापित करें। विद्यालयों में पूर्व में पढ़े छात्रों को बुलाकर सम्मानित किया जाए। शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मोड़ लाना है।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त 22 अध्यापकों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। सदर विधायक ने कहा कि अध्यापक नौकरी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, दिलों से नहीं। उन्होंने कहा कि अध्यापक मनुष्य के लिए एक रीढ़ की हड्डी जैसा होता है। उसके हाथों में देश का भविष्य होता है। सेवानिवृत्त अध्यापक स्वतंत्र एवं स्वस्थ रहकर अपना जीवन व्यतीत करें।
डीएम ने सेवानिवृत्त अध्यापकों से अपील की कि स्कूल चलो अभियान में एक-एक स्कूल गोद लेकर शिक्षण कार्य कर के शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मोड़ देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान में दो अप्रैल को समस्त अध्यापकगण एवं स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर इस अभियान को अंजाम दें। शिक्षा के प्रति लोगों को जोड़ा जाए। विद्यालयों में पूर्व में पढ़े विद्यार्थियों को बुलाकर सम्मानित किया जाए, जिससे अध्यापक, अभिभावक और बच्चों में एक अच्छा तालमेल बन सके। जनपद में शिक्षा का स्तर सब लोगों को मिलकर सुधारना है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 125 विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में तैयार किए जायें। समस्त विद्यालयों में विद्युत, पानी, शौचालय एवं सुंदर वातावरण तैयार कर दिया गया है। अब कोई बच्चा विद्यालय आने से नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में जन-सहभागिता होना बहुत जरूरी है। उन्होंने समस्त सेवानिवृत्त अध्यापकों की विदाई देते हुए कहा कि वह जहां भी रहें, उनकी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, अध्यापक अब्दुल सुबूर खां सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)