बदायूं क्लब के सदस्य कौन-कौन पत्रकार बनेंगे, यह कौन तय करेगा?

बदायूं क्लब के सदस्य कौन-कौन पत्रकार बनेंगे, यह कौन तय करेगा?

बदायूं क्लब को भी शराब का अड्डा बनाये जाने का षड्यंत्र रचा जाने लगा है। साहित्यिक गतिविधियों के केंद्र को बार बनाने का प्रयास घोर निंदा और चिंता का विषय कहा जा सकता है। हालाँकि अभी सिर्फ सुगबुगाहट ही सामने आई है। षड्यन्त्रकारी सफल हो पायेंगे या, नहीं, यह भविष्य में ही स्पष्ट हो सकेगा।

रविवार को बदायूं क्लब में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की भनक षड्यंत्रकारियों को थी, सो वे दोपहर से ही सक्रिय हो गये थे और बवालियों से क्लब में पहुंचने का आह्वान कर रहे थे। हालाँकि आह्वान सफल नहीं हुआ। दो-तीन षड्यंत्रकारी ही पहुंचे। क्लब के अध्यक्ष डीएम कुमार प्रशांत के सामने क्लब की कार्यकरिणी में पत्रकारों को शामिल कराने का सुझाव रखा गया, जिसे स्वीकार कर लिया गया लेकिन, अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन पत्रकार सदस्य रहेंगे और कितने रहेंगे।

जिला मुख्यालय पर लगभग दो सौ पत्रकार सक्रिय हैं और सभी सम्मानित व प्रतिष्ठित हैं, ऐसे में सवाल यह है कि सबको सदस्य बनाया जायेगा अथवा, कुछेक को ही लिया जायेगा। अगर, कुछेक पत्रकारों को ही लिया जायेगा तो, यह अपरोक्ष रूप से अन्य पत्रकारों का अपमान ही कहा जायेगा। कुछेक पत्रकार स्वयं को प्रतिष्ठित व सम्मानित समझते हैं, जबकि सम्मानित और प्रतिष्ठित सभी पत्रकार हैं। क्लब और प्रशासन को पत्रकारों के साथ दोहरा व्यवहार नहीं करना चाहिए। पिछले दिनों पत्रकारों के साथ दोहरा व्यवहार हुआ था, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप एक बड़े अफसर अपमानित होकर जा चुके हैं।

खैर, बैठक में अन्य कई सराहनीय निर्णय भी लिए गये। डीएम कुमार प्रशांत ने खेल, पार्क, कैफीटेरिया और पुस्तकालय खोलने का सुझाव रखा, जिस पर शीघ्र ही अमल शुरू हो जायेगा। माना जा रहा है कि वसंत पंचमी पर उद्घाटन करा दिया जायेगा। आने वाले दिनों में युवाओं और साहित्य प्रेमियों को बड़ा लाभ होगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply