बदायूं में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आये, वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुरेश खन्ना के संज्ञान में शहर के हालात पहुंच गये, इस पर वे गेस्ट हाउस में एक नेत्री पर भड़क गये, उन्होंने जमकर लताड़ लगाई, साथ ही सुधार न होने पर धन न देने की चेतावनी भी दे डाली। नाराज हो जाने के कारण उन्होंने नाश्ता भी नहीं किया, इस घटना की व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार सड़क, स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में ईओ एवं वहां तैनात सफाई कर्मचारियों के नाम व उनके मोबाइल नम्बर सहित बोर्ड लगाए जायेंगे, जिससे उस वार्ड के नागरिकों को पता रहे कि उनके वार्ड में किस सफाई कर्मचारी की तैनाती है एवं नियमित न आने पर कोई भी उससे सफाई करने न आने का कारण पूछ सके तथा लापरवाह सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। सभी अधिशासी अधिकारी सुबह 7 बजे सड़कों पर तैनात रहकर अपने सामने सफाई व्यवस्था को अंजाम दिलाएंगे।
सुरेश कुमार खन्ना ने 12 अगस्त को विकासखण्ड म्याऊँ के ग्राम हड़ौरा में गेहूं से भरा ट्रक पलट जाने से हादसे में घायल हुए चार व्यक्तियों का जिला अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए कि हादसे में घायल हुए व्यक्तियों के इलाज में लापरवाही न बरती जाए, बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, जिससे वह जल्द से जल्द अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर सकें। बता दें कि इसी हादसे में 7 लोगों की मृत्यु भी हो गई थी, जिसके प्रति उन्होंने शोक व्यक्त किया।
तत्पश्चात आदर्श नगर कालोनी में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सफाई कर्मचारी सीटी बजाकर घर-घर जाकर कूड़ा लेने आएगा। सड़क पर कूड़ा फैलने से वहां का वातावरण दूषित हो जाता है। सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर कूड़ा न डाले। गीला व सूखा कूड़ा सड़कों पर लगे अलग-अलग कूड़ेदान में ही डाले। उन्होंने कहा कि जनपद को साफ-सथरा रखें, अच्छे लोगों की पहचान उनके आसपास की स्वच्छता से ही होती है।
इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उन्होंने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी सहित विकास विभाग, जल निगम, डूडा एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में विकास के लिए धनराशि उपलब्ध होते हुए भी विकास नहीं कराया जा रहा है, इसके प्रति उन्होंने कठोर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी ईओ को निर्देश दिए कि कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द विकास कराया जाए। पाॅलीथिन पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। जनपद को कचरे से मुक्त करने की रणनीति बनाकर कार्य करें। किसी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। कर्मचारियों की कमी हो तो आउटसोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की तैनाती कर ली जाए। लेकिन ऐसे ही व्यक्तियों को इस कार्य में लगाया जाए, जिनका स्वच्छता के प्रति लगाव हो और मन लगाकर सफाई करें।
डीएम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा सम्बंधितों के साथ बैठक आयोजित कर अवैध रूप से बने नाले एवं नालियों तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए रणनीति तैयार की जाए। अतिक्रमण स्थल पर लाल निशान लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को अवगत करा दिया जाए कि उसने सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर रखा है, इसे एक समय के बाद तोड़ दिया जाएगा। सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों से हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स वसूला जाए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि किसी नगर पालिका एवं नगर पंचायत में वाहन पार्किंग की अवैध वसूली की जा रही हो तो, उसे तत्काल रोक दें। अब अगर कहीं वसूली की गई तो उसकी तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा है कि बरसात के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। इसके अलावा सड़क, स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था मुद्दो पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बैठक में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, बिसौली विधायक कुसाग्र सागर, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चेयरमैन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा उन्होंने धारा- 370 हटाने का स्वागत किया, वे अपनी भांजी के आवास पर भी गये, इससे पहले जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला मंत्री अंकित मौर्य सहित तमाम पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)