बदायूं के डीएम कुमार प्रशांत ने शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कूड़ा व गंदगी नहीं दिखनी चाहिए, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, ईओ स्वयं इसकी माॅनिट्रिंग करें। सफाई व्यवस्था में रुचि न लेने वाले सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जहां स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं, उन्हें बदलवा दिया जाए, कहीं भी अंधेरा नहीं होना चाहिए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ऋतु पुनिया और एसपी (सिटी) प्रवीण सिंह चौहान के साथ नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों की बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि तालाबों, चौराहों एवं पार्कों का सौंदर्यकरण प्राथमिकता के तौर पर किया जाए। पार्कों में प्रकाश एवं बैठने की व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए। चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाई जाएं। इधर-उधर कूड़ा न पड़े, इसके लिए वहां कूड़ेदान रखवाए जाएं। कूड़ा निस्तारण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। कूड़े से सम्बंधित शिकायतों को प्राथमिकता से और तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में कहीं भी अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
डीएम ने कहा कि शकील बदायूंनी ने फिल्मों में गीत लिखकर बदायूं का नाम सारी दुनिया में मशहूर कर दिया और बाॅलीवुड में बदायूं को आज भी शकील बदायूंनी के नाम से जाना जाता है। आज भी दुनियाभर में उनके मशहूर गानों को सुना जाता है। शकील ने अपने नाम के साथ बदायूंनी लगाकर जनपद को विश्व में एक बड़ी पहचान दिलाई। ऐसे महान शायर की याद में बनाए गए पार्क का बेहतर ढंग से सौंदर्यकरण कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि शकील बदायूंनी पार्क के आस-पास कोई ठेला-खोमचा नहीं लगना चाहिए, ताकि इसमें प्रवेश का द्वार दूर से दिखाई दे, साथ ही डीएम ने निर्देश दिए कि राजकीय महिला महाविद्यालय के पास पड़ी नगर पालिका की ज़मीन पर वाहन पार्किंग एवं शौचालय बनवाए जायें।
कुमार प्रशांत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ 6 सड़का का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि 6 सड़का से पोल एवं बाॅक्स शिफ्टिंग का कार्य जल्द से जल्द कराएं। बीच में लगे खम्भों पर विद्युत लाइनों को व्यवस्थित किया जाए। एक खम्भा हटाया लाए और उस पर गोल चबूतरा बनाया जाए, जिस पर से पुलिस यातायात व्यवस्था नियंत्रण कर सके, पुलिस के अन्य स्टाफ ऊपर बनी चौकी से व्यवस्थाओं का जायजा लेता रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानदार अपनी दुकानों का सामान दुकान से बाहर न रखें। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण क्षम्य नहीं किया जाएगा।
डीएम ने मछली बाजार से तत्काल अतिक्रमण हटवाने का ईओ संजय तिवारी को निर्देश दिया तो, ईओ संजय तिवारी भी बिजली की गति से दौड़ पड़े, उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटवा दिया। जब तक अतिक्रमण हटवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तब तक डीएम छः सड़का पर ही बैठे रहे, जिसको लेकर डीएम कुमार प्रशांत की जमकर प्रशंसा की जा रही है।
यहाँ यह भी बताना जरूरी है कि मछली बाजार की बेशकीमती भूमि पर शहर के तमाम बड़े माफियाओं की गिद्ध दृष्टि जमी हुई है, इस ओर भी प्रशासन को निगरानी करना होगी, वहीं शहर में तमाम स्थानों पर निर्माण कार्य पूरा होने की समय सीमा निकल गई है पर, अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिससे व्यापारियों और नागरिकों को बेहद कठिनाई हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)